हिमाचल न्यूज : इस जुनून को सलाम : कल हो गए थे रिटायर लेकिन आज निभाई अपनी ड्यूटी,बुजुर्ग और नेता सबने डाले वोट
कुल्लू। इस लोकसभा चुनाव के मतदान से ठीक एक दिन पहले यानी 31 मई को सेवानिवृत्त हुए कुल्लू के जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र शर्मा रिटायर हेने के बावजूद मतदान के दिन भी काम पर डटे रहे।
जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र शर्मा प्रदेश में मतदान से ठीक एक दिन पहले ही 19 साल 7 महीने की सेवाओं के बाद नरेंद्र सेवानिवृत हुए। कुल्लू जिले के दुर्गम मतदान केंद्र शाक्टी में चल रही चुनाव प्रक्रिया की अपटेड से नरेंद्र लगातार निर्वाचन विभाग को अपडेट उपलब्ध करवाते रहे।
नरेंद्र ने 31 मई को उपायुक्त की अध्यक्षता में चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक में भाग लिया। इसके बाद विभाग की ओर से आयोजित विदाई पार्टी में शिरकत की। नरेंद्र शर्मा मूलत शिमला ग्रामीण के गुलथानी से संबंध रखते हैं।
दूसरी ओर आज पूरा दिन प्रदेश भर में बनाए गए सैकड़ों बूथों पर पहुंच कर प्रदेशवासियों ने राष्ट्रनिर्माण के इस महायज्ञ में अपनी आहूति डाली। जिला काँगड़ा की हरीपुर तहसील के गांव बल्सुन दारकाटा के 91 वर्षीय धनीराम व उनकी पत्नी 81 वर्षीय कलशो देवी ने हमीरपुर लोकसभा सीट पर अपना वोट डाला।
उधर चायल क्षेत्र के बशील गांव के मतदान केंद्र में प्रदेश के स्वास्थ्यमंत्री कर्नल धनीराम शांडिल, उनकी पत्नी और सुपुत्र ने मतदान किया।
भाजपा के शिमला लोकसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र गुप्ता ने भी सोलन में मतदान किया।