विदेश से बैठकर दिल्ली में क्राइम करवाने वाले गैंगस्टर भाऊ पर कसा शिकंजा, पुलिस ने लगाया मकोका
कुख्यात गैंगस्टर भाऊ और उसके गुर्गों पर दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मकोका लगा दिया है। मकोका लगाने के पीछे भाऊ के विदेश में बैठकर दिल्ली में क्राइम की घटनाओं को अंजाम देना है। इसमें सबसे बड़ी घटना तिलक नगर की है जहां 6 मई को एक कार शोरूम में फायरिंग हुई थी।
प्रीमियम क्वालिटी वाले टेस्टी और पौष्टिक Long Grain Rice
नई दिल्लीः खूंखार गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ और उसके गुर्गों पर दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) के तहत केस दर्ज कर लिया है। तिलक नगर स्थित कार शोरूम पर 6 मई को हुई फायरिंग के बाद दिल्ली पुलिस ने भाऊ गैंग पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। इस गिरोह का कच्चा-चिट्ठा खोलने की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को दी गई है। मकोका के तहत दर्ज केस में विदेश भाग चुके भाऊ और रिटौली के साहिल के अलावा कार शोरूम फायरिंग के सभी आरोपी नामजद किए गए हैं। इससे जेल भेजे तीन आरोपियों को लंबे समय तक जमानत नहीं मिलेगी।
अडिशनल सीपी (क्राइम) संजय भाटिया ने बताया कि फ्यूजन कार शोरूम के बाहर 6 मई को तीन आरोपियों ने फायरिंग की थी। इसके जरिए बदमाश कारोबारियों में अपने गैंग लीडर हिमांशु भाई के नाम की दहशत फैलाना चाहते थे। इस फायरिंग में छह लोग जख्मी हो गए थे। शोरूम मालिक मनोज मलिक की शिकायत पर तिलक नगर थाने में कातिलाना हमला और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। आरोपियों ने फरार होने से पहले भाऊ सिंडिकेट से होने का दावा करते हुए एक पर्ची फेंकी थी।
पीड़ित शोरूम मालिक को 7 मई को विदेशी नंबर से कॉल आया, जिसमें खुद को हिमांशु भाई बताते हुए पांच करोड़ की डिमांड की। पुलिस ने एक्सटॉर्शन की धारा भी जोड़ दी। केस की जांच 15 मई को क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। जांच में पाया कि हिमांशु और उसके गुर्गे आर्थिक लाभ के लिए लगातार गैरकानूनी काम कर रहे हैं। इसलिए मकोका लगाया। सूत्रों ने बताया कि शोरूम फायरिंग में अरेस्ट मोहित महलावत, केतन और अभिषेक उर्फ चूरन के अलावा स्पेशल सेल के एनकाउंटर में मारे गए अजय उर्फ गोली को भी नामजद किया गया है।
विदेश में बैठा है भाऊ
अब 21 साल का हिमांशु 12 अक्टूबर 2020 को हिसार के बोस्टर बाल सुधार गृह से कई नाबालिगों को लेकर फरार हुआ था। दिल्ली के अलावा राजस्थान और हरियाणा में इस पर कई मर्डर समेत 20 केस हैं। ये अगस्त 2022 में फर्जी नाम से पासपोर्ट बना कर विदेश भाग गया। पासपोर्ट यूपी के मुरादाबाद के सिविल लाइंस के पते पर 16 अगस्त 2022 को बना था, जो 15 अगस्त 2032 तक वैध है। विदेश में इसके साथ अपने गांव रिटौली का साहिल और झज्जर का योगेश उर्फ बॉबी भी है। ये लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट के विरोधी बंबीहा ग्रुप से जुड़े हैं।
गैंग के मेंबरों पर तलवार
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, भाऊ के गैंग में उसके समेत 32 मेंबर हैं। मां भगवानी देवी मुरथल ढाबे में 10 मार्च को शराब कारोबारी सुंदर मलिक की हत्या के मामले में जेल में है। क्राइम ब्रांच को ये साबित करना है कि ये गिरोह अपराध करके अकूत संपत्ति और रकम बना रहा है। इसलिए मकोका में नामजदों के अलावा अन्य भी जोड़ा गया है। रोहतक पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक, भाऊ के परिवार का गांव में करीब 90 गज का मकान और तीन बीघे जमीन है। बाकी किसी प्रॉपर्टी, मकान, दुकान और प्लॉट का पता नहीं है।