केदारनाथ में एसयूवी ‘थार’ के पहुंचते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने निकाली भड़ास, किसी को पसंद नहीं आई योजना
देहरादून। चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से शनिवार को दूसरी एसयूवी कार को केदारनाथ पहुंचाया गया। केदारनाथ धाम में एसअूवी के पहुंचते ही लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। इस मुद्दे पर लोग सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणी भी कर रहे हैं। तो दूसरी ओर, लोग सरकार पर तंज करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।
हालांकि, दोनों एसयूवी मेडिकल इमरजेंसी और वीवीआईपी निरीक्षण के लिए मौजूद रहेंगी। बता दें कि इससे पहले केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण में जुटे नेहरू पर्वातारोहण संस्थान ने ऑल टेरेन वाहन को पहुंचाया था। कई वीवीआईपी ने इसी वाहन से केदारपुरी का निरीक्षण किया। अब दो एसयूवी कारों का मंदिर परिसर से हेलीपैड तक संचालन होगा। लोनिवि डीडीएमए के अधिशासी अभियंता विनय झिंक्वाण ने बताया कि दोनों वाहनों को स्टोर में रखा गया है।
केदारनाथ में निर्माण कार्यों के लिए विभिन्न एजेंसियों के पास करीब 11 वाहन हैं। इनमें चार पोकलैंड, दो डंपर, दो स्नो कटर, एक ट्रेक्टर और दो जेसीबी शामिल हैं।
पर्यावरण के लिहाज बेहद संवेदनशील केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में डीजल चालित एसयूवी का विरोध बढ़ रहा है। सोशल मीडिया पर एसयूवी के मुद्दे पर यूजर बीकेटीसी और सरकार के इस फैसले पर तीखे सवाल उठा रहे हैं। जहां एसयूवी के विरेाध में लोगों की संख्या बढ़ रही है, वहीं समर्थन में कोई नजर नहीं आ रहा।