अभिनय—2024 : कोठो में कोर्ट मार्शल, नाटक के शौकीनों का कोठो आडिटेरियम में जुटा जमावड़ा

सोलन। राजगढ़ रोड स्थित कोठो गांव में हिमाचल प्रदेश भाषा एवं संस्कृति विभाग के खूबसूरत सभागार में सजे सेना का कोर्ट रुम में सरस कल्चरल वेलफेयर सोसाइटी बरेली की ओर से स्वदेश दीपक द्वारा लिखित सबूतों और गवाहों के आधार पर नाटक कोर्ट मार्शल का प्रदर्शन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : किसी के लिए आत्मा की जुबां, किसी के लिए व्यापार कलम,चलाएं बड़ी समझ से इसको, है बिना लाईसेंस का हथियार कलम


मौका था फिलफॉट फोरम सोलन द्वारा आयोजित आखिल भारतीय नाटक, नृत्य, गीत संगीत प्रतियोगिता के दुसरे दिन के पहले सत्र का। इस नाटक का निर्देशन डी.प्रसाद (पप्पू वर्मा) ने किया तथा पुष्पा अरुनने कैप्टन विनीता राय, उत्तम सि़ह ने कर्नल सूरत सिंह, प्रशांत सिंह ने सवार राम चन्दर व संजीव कुमार ने सूबेदार बलवान सिंह की भूमिका अभिनीत की।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : सोलन, सिरमौर और शिमला के 39 किसानों को मिला मॉडर्न एग्रीकल्चर अचीवर्स अवार्ड


प्रतियोगिता का दुसरा नाटक पान्थोइबी कलचरल मुवमेंट सेन्टर हाओरैबी मणीपुर द्वारा प्रस्तुत “खम्बे की खटकन” किया गया।
जिसका निर्देशन हुईरेम मोहेन्दरो मैते ने किया व राहुल सिंह,बादल सिंह, आनन्द, सोनिया, लिनथोईबी, व जैस ने अपने अभिनय से सजाया संवारा। प्रतियोगिता के दूसरे सत्र में 4 समूह नृत्य जिसमें अमरावती, भुज्ज, सोलन की टीमों ने भाग लिया। म्यूजिक वोकल प्रतियोगिता में सोलन की 10 स्थानीय टीमों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  साइबर ठगों से सावधान: अब क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर हो रही ठगी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी


इसके अतिरिक्त 9 एकल नृत्य व 1 युगल नृत्य प्रस्तुत किया गया। वाद्ययंत्र प्रतियोगिता के अंतर्गत 4 प्रतिभागीयों ने तबला व सिन्थेसाईजर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *