हिमाचल न्यूज: विश्वविद्यालय की निरीक्षण टीम ने राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय का किया दौरा

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एक निरीक्षण टीम ने राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, चौड़ा मैदान, शिमला ,हिमाचल प्रदेश, में विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए और पीजीडीसीए की संबद्धता की स्वीकृति के लिए दौरा किया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

टीम का स्वागत राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, चौड़ा मैदान के प्रधानाचार्य डॉ. गोपाल चौहान, डॉ. राकेश शर्मा (डीएसडब्ल्यू/DSW), डॉ. दिनेश एस. कंवर (समन्वयक आईक्यूएसी/IQAC) और अन्य शिक्षकों द्वारा किया गया।

निरीक्षण टीम में कई प्रतिष्ठित सदस्य शामिल रहे: एचपीयू के भौतिकी विभाग के प्रो. महावीर सिंह, जो वी.सी.द्वारा नामांकित सदस्य थे; विषय विशेषज्ञ (बीए)- इतिहास विभाग से डॉ. विनय कुमार शर्मा, (बीकॉम)- वाणिज्य विभाग से प्रो. सुरिंदर सिंह नारटा, (बीएससी- मेडिकल)- जैव विज्ञान विभाग से डॉ. मीना कुमारी, (बीएससी- नॉन मेडिकल)- गणित विभाग से डॉ. जोगिंदर सिंह धीमान और (बीसीए एवं पीजीडीसीए)- कंप्यूटर विज्ञान विभाग से प्रो. अमरजीत सिंह तथा हिमाचल सरकार द्वारा नामांकित सदस्य, आरकेएमवी, शिमला की प्रधानाचार्य डॉ. अनुरिता सक्सेना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *