हैदराबाद साइबर क्राइम टीम को चकमा देकर भागा आरोपी, ऑनलाइन उगाही के मामले में किया था गिरफ्तार

दिल्ली-एनसीआर। हैदराबाद साइबर क्राइम टीम की हिरासत से ऑनलाइन उगाही करने वाला एक आरोपी फरार हो गया। आरोपी की पहचान वंश कुमार जांगिड़ के रूप में हुई है। साइबर टीम ने वंश कुमार को उसके साथी संदीप कुमार के साथ गुरुग्राम और अलवर राजस्थान से गिरफ्तार किया था। घटना के समय पुलिस टीम दोनों को हैदराबाद ले जाने के लिए हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंची थी। ट्रेन में बैठने के दौरान आरोपी चकमा देकर फरार हो गया। क्राइम टीम के निरीक्षक की शिकायत पर हजरत निजामुद्दीन रेलवे थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : निर्माणाधीन होटल से निर्माण सामग्री चुराने वाले दो युवक रंगेहाथों पकड़े, पिकअप सीज

हैदराबाद में ऑनलाइन उगाही करने का एक मामला दर्ज है। हैदराबाद साइबर क्राइम टीम के निरीक्षक मधुसूदन राव के नेतृत्व में टीम ने मामले की छानबीन की। गुरुग्राम में आरोपियों का ठिकाने का पता लगने पर पुलिस की टीम हैदराबाद से गुरुग्राम पहुंचकर छापेमारी की। यहां से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान लक्ष्मण विहार गुरुग्राम हरियाणा निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने संदीप के निशानदेही पर अलवर राजस्थान निवासी उसके सहयोगी वंश कुमार जांगिड़ को गिरफ्तार कर लिया। साइबर क्राइम टीम ने दोनों आरोपियों को राजस्थान की अदालत में पेश किया। जहां से दोनों को पांच दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

दोनों आरोपियों को हैदराबाद ले जाने के लिए निरीक्षक मधुसूदन राव और सिपाही संपत कुमार ने हजरत निजामुद्दीन से सिकंदराबाद जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में टिकट बुक करवाया। 2 जून को पुलिस टीम आरोपियों को लेकर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंची। शाम साढ़े सात बजे ट्रेन पांच नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची। निरीक्षक के मुताबिक बी 2 कोच में सवार होने के दौरान आरोपी वंश कुमार चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने अपने स्तर पर आरोपी की तलाश शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

काफी तलाश करने पर आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। उसके बाद निरीक्षक मधुसूदन राव हजरत निजामुद्दीन रेलवे थाना पुलिस से संपर्क किया। पुलिस टीम ने प्लेटफार्म और आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। आरोपी का कोई सुराग नहीं मिलने पर निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *