सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की हार के मजे ले रहे लोग, मीम की आई बाढ़
दिल्ली। वर्ल्ड कप में हुए भारत और पाकिस्तान मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से हार मिली। इस हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम की खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है साथ ही खूब मीम शेयर किए जा रहे हैं।
भारत बनाम पाक मीम्स
कल यानी 9 जून को T20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयाॅर्क के नसाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बेहद शानदार मुकाबला खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह पछाड़ कर मुकाबला 6 रनों से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी।
19 ओवरों में टीम इंडिया 119 रनों पर ऑल आउट हो गई। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरूआत अच्छी रही लेकिन टीम मिडिल ओवर्स में लड़खड़ा गई। और 120 रन के टारगेट से 6 रन पीछे रह गई। इस शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम की खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है। लोग खूब मीम बनाकर शेयर कर रहे हैं।
वर्ल्ड कप में पाक की हार के बाद बने मीम्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मीम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ टीम इंडिया के मैच विनर और कल के प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह भी खड़े हुए हैं। जसप्रीत बुमाराह पाक टीम को आलू की तरह काटते हुए नजर आ रहे हैं।
वायरल हो रहे इस मीम में बिहार का वायरल बाॅय सोनू दिखाई दे रहा है। उसके ऊपर पाकिस्तान के कप्तान के बाबर आजम के चेहरा लगा दिया है। सोनू बने बाबर आजम कहते हुए दिख रहे हैं ‘एक दिन सबको मरना है, मरने से कैसा डरना।’
इस वीडियो में बाबर आजम वर्ल्ड कप 2023 के एक मुकाबले में हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में दिख रहे हैं। पत्रकार उनसे सवाल करता है। इस मैच को कैसे समराइज करेंगे आप। इसके बाद मुन्नाभाई एमबीबीएस का गाना ‘सपना टूटा है तो दिल कभी जलता है।’
इस वीडियो में दो छोटे बच्चों को इंडिया फैंस और पाकिस्तनान फैंस के तौर पर दिखाया जा रहा। जिसमें इंडिया फैंस यानी छोटा बच्चा लड़खड़ाता दिखता है। जैसे ही वह सोफे के पास पहुंचता है। उससे टिककर डांस करने लगता है। वहीं पाकिस्तान फैंस के तौर पर जिस बच्ची को दिखाया गया है। वह बेड़ में मुहं छिपाए रोते दिख रही है।