शपथ लेते ही किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर पीएम ने जता दिया कि उनका लक्ष्य सबका विकास है : विवेक

सोलन। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता विवेक शर्मा ने कहा ​​है कि खुशी वही है जो मिलकर बाटीं जाए। प्रयास वह जो सबके काम आए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ लेने के पश्चात सर्वप्रथम आज देश के किसानों को किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की है। उन्होंने कहा है कि भाजपा यह मानती है कि देश को अगर आर्थिक तौर पर सुदृढ़ करना है तो देश की मूलभूत कृषि क्षेत्र में कार्यरत किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करना प्रथम प्राथमिकता एनडीए 3 की सरकार की है। प्रधानमंत्री ने किसान सममान निधि की 17वीं किस्त जारी करके साफ कर दिया है कि वे देश के हर नागरिक तक अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

विवेक ने कहा कि देश के सामने अनेक चुनौतियां उभर कर आ रही हैं विदेशी ताकते एक चुनौती के रूप में उभर रही है। जिस प्रकार कुछ देशद्रोही ताकतों ने कल जम्मू के नजदीक रियासी जिले में एक बस के ऊपर हमला किया और देश के विपक्ष में खामोशी छा गई यह चिंता का विषय है। जो इस घटना की एक निंदा भी नहीं कर सके।

भाजपा सांसद कंगना रनौत के साथ हुई बदतमीजी को बहादुर में परिवर्तित करने वाली विचारधारा एक गंभीर संदेश दे रही है। जिसे पूरे राष्ट्र को समझना होगा। केवल पड़ोसी राज्य पंजाब में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 22,93000 लाभार्थी हैं। वह हिमाचल में भी 9,27,000, अनेक योजनाओं के अंतर्गत राष्ट्र को आर्थिक रूप से ताकतवर करने के लिए एनडीए सरकारी वचनबद्ध हैं। हम सब लोगों को इन महत्वपूर्ण घटनाओं पर विचार करने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

देश को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने में हम सबको मिलकर काम करना होगा क्योंकि देश का विरोध करने वाली ताकतों कोई यहां की सभ्यता संस्कृति मूल विचारधारा से कुछ भी संबंध नहीं रखते हैं। उनका ध्यये भारत को अस्थिर करना वह आर्थिक तौर से कमजोर करना है। जिसके लिए वह भारत के भीतर ही कुछ व्यवस्थाएं तलाश रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

राष्ट्रवाद से उत्पन्न सशक्त भारत से उत्पन्न विकसित भारत और विकसित भारत से उत्पन्न अर्थव्यवस्था बहुत से लोगों की आंख में किरकिरी बन रही है और वही ताकतें आपसे और हमसे पूछती रही हैं कि भारत माता कौन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *