हल्द्वानी ब्रेकिंग : जमरानी कालोनी के भवन की मरम्मत को गए छात्र के ऊपर गिरी छत, दर्दनाक मौत

हल्द्वानी। एमबीपीजी कालेज के एक छात्र पर जमरानी कालोनी के खंडहर हो चुके भवन की मरम्मत के दौरान छत का एक हिस्सा आ गिरा। युवक मलबे में दब गया। काफी मशक्कत के बाद उसे मलबे से निकाल कर एसटीएच हल्द्वानी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान गौलापार के दानीबंगर निवासी 24 वर्षी विक्रम सिंह बिष्ट के रूप में हुई है।
आ गई तारीख / फिर जंग का मैदान बनेगा हिमाचल

बताया जा रहा है कि विक्रम अपने चचेरी भाई वीरेंद्र व एक अन्य युवक के साथ आज सुबह यहां पहुंचा था। दोपहर में लंच के लिए तीनों भवन से बाहर निकल रहे थे तभी विक्र के ऊपर मकान की छत का भारी भरकम हिस्सा गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: शादी की तारीख तय होने के बाद मुकरा युवक, थाने पहुंची युवती

हिमाचल में तीन विस उपचुनाव : मरे हुए सांपों को तो गले में नहीं डाल लिया भाजपा ने

वह मलबे में दबकर रह गयां तकरीबन आधा घंटे की मशक्कत के बाद उसे निकाला जा सका इसके बाद उसे एसटीएच हल्द्वानी ले जाया गया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि विक्रम के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह इस खंडहर हो चुके मकान की मरममत का काम कर रहा था। वह एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में एमए तृतीय वर्ष का विद्यार्थी था। बता दें कि दमुवादूंगा की जमरानी कालोनी में पुराने भवन व आवासों की मरम्मत के अलावा खंडहर हो चुके भवनों को तोड़ने का काम चल रहा है। विक्रम रोजगार की तलाश में यहां पहुंचा था। विक्रम की मौत से उसके घर में मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  छह दिनों तक माैसम साफ रहने के आसार, मानसून में सामान्य से 18 फीसदी कम बरसे बादल

हिंदुस्तान से नहीं असल में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल से अलग हुआ पाकिस्तान I SJ TV I Satymev Jayte

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *