कनारीछीना के निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण को पूर्ण करने हेतु जिला योजना से धनावंटन करने की मांग

एस एस कपकोटी

अल्मोड़ा-विधानसभा अल्मोडा के विकास खण्ड भैसियाछाना अन्तर्गत कनारीछीना में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण को पूर्ण करने हेतु जिला योजना से धनावंटन करने की मांग को लेकर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया , तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंप कर तत्काल कार्रवाई की मांग की। पत्र के माध्यम से कर्नाटक ने कहा कि जिला योजना वर्ष 2021-2022 में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कनारीछीना के भवन निर्माण हेतु 196.58 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी थी जिसे 2022- 2023 तक शत-प्रतिशत अवमुक्त भी कर दिया गया वर्तमान तक निर्माण कार्य मात्र 45 प्रतिशत ही पूर्ण हो पाया है। कर्नाटक ने कहा कि इस क्षेत्र के अन्तर्गत चिकित्सा की पर्याप्त सुविधा न होने के कारण बीमार व्यक्तियों को अल्मोडा मेडिकल कालेज ले जाने के अतिरिक्त उनके पास कोई विकल्प नहीं है, उक्त निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के में लाखों रूपये व्यय होने के बाद भी अभी तक भवन की छत नहीं पड़ पायी है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कनारीछीना के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित आंगणन रू. 398.86 लाख प्रेषित किया गया था जिसकी स्वीकृति वर्तमान तक अपेक्षित है।

कर्नाटक ने कहा कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन को पूर्ण किये जाने हेतु पुनरीक्षित आंगणन के अनुसार धनराशि रू. 200 लाख की तत्काल आवश्यकता है, जिसके लिए उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगंणन के अनुसार धनराशि रू. 200 लाख विशेष प्राथमिकता आधार पर जिला योजना से स्वीकृत कर अवमुक्त करने की मांग की है, और कहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से सुदूर वर्तीय क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकेगा ,और उन्हें उपचार हेतु अल्मोडा अथवा मैदानी क्षेत्रों की ओर दौड नहीं लगानी पड़ेगी, और अनावश्यक व्यय होने वाली धनराशि से भी बचा जा सकेगा

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *