सोलन ब्रेकिंग : घोरल के शिकार के आरोप में बिलासपुर निवासी चौथा आरोपी भी गिरफ्तार
सोलन। सोलन पुलिस ने बागा के जंगल घेरल का शिकार करने वाले चौथे आरोपी को गिरफ्तार लिया है। इस मामले में पुलिस ने उनके हवाले से हथियार और बारूद भी बरामद किया गया है।
सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 13 जून को थाना बागा क्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी विनय कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि पिछली रात को यह मट्रैच जंगल में वन कर्मचारियों के साथ गश्त पर रवाना थे। उन्हें जंगल में इन्हें एक घोरल मृत अवस्था में मिला। वन कर्मियों की अीम ने अंदेशा जताया कि किसी ने उसका शिकार किया है।
पानी नहीं ये चीजें है पेट में पथरी होने का कारण, जानिए लेजर एक्सपर्ट डा. हरप्रीत से
इस शिकायत पर बागा पुलिस थाने में 13 जून को ही वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व आयुध (हथियारों का) अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस मामले की जांच के दौरान 13 जून को पुलिस थाना बागा की टीम ने वारदात में संलिप्त 3 आरोपियों बिलासपुर के जुखाला के रिहान गांव निवासी 28 वर्षीय शुभम चंदेल, जुखाला के ही सिओला गांव निवासी 23 वर्षीय प्रदीप कुमार और केबिलासपुर जिले के चकोह क्षेत्र के चढ़ाव गांव निवासी 23 वर्षीय शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया । उनके हवाले से तीन बंदूकें और 12 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं। इनमें से एक बंदूक़ गैर क़ानूनी है। बाक़ी दोनों के लाइसेंस भी आरोपी नहीं दिखा सके। इसके अलावा जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियो की कार को भी कब्जे में ले लिया। इस गाडी के निरिक्षण के दौरान गाड़ी में रखा बारुद भी बरामद हुआ था।
सोलन की आकांक्षा ने कुराश खेल में जीता गोल्ड, युवाओं को दिया यह संदेश
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने रविवार यानी 16 जून को वारदात में संलिप्त एक अन्य आरोपी बिलासपुर के देवठ क्षेत्र के समरी गांव निवासी पवन कुमार को गिरफतार किया है, आज उसे अदालत में पेश करने के लिए भेजा गया है।
सिरमौर के राजगढ़ की खुमानी की धमक देश भर में