बिलासपुर : गोलीकांड की घटना को भाजपा व कांग्रेस ने बना दिया राजनीति का अखाड़ा : प्रवेश चंदेल

सुमन डोगरा, बिलासपुर। बिलासपुर जागरूक मंच के संयोजक एवं अधिवक्ता परवेश चंदेल ने कहा कि बिलासपुर में घटित गोलीकांड की घटना पर भाजपा व कांग्रेस जैसे प्रमुख दलों ने इस मुददे को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है। बल्कि इससे यहां पर अराजकता का माहौल पैदा हो गया है । राजनैतिक दलों को चाहिए कि गोलीकांड की घटना पर राजनीति करने की अपेक्षा पुलिस व जांच एंजेसियों को जांच करने दें ताकि दोषियों को सजा मिल सके।


उन्होंने इस घटना की कडे शब्दों में कडी निंदा की। वह रविवार को बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने भाजपा नेताओ से सवाल करते हुए कहा कि गत वर्ष समोह में एक युवक की निर्मम हत्या की घटना व हाल ही श्री नयना देवा विस क्षेत्र के जुखाला के चांदपुर में बर्जुग दंपति की हत्या हुई तो भाजपा नेताओं ने बात करना तक उचित नहीं समझा। जबकि बिलासपुर में घटित घटना आपसी हितों के टकराव की घटना है।


जिस पर भाजपा व कांग्रेस राजनीति कर रही है। जिससे आमजन में डर की भावना पनप रही है। इसके अलावा सरकार अभी तक वन कर्मी होशियार सिह के मामले की जांच तक पूरी नहीं कर पाई है। प्रमुख दलों को चाहिए कि वह मंहगाई तथा युवा बेरोजगारी के मुददे को उठाए। जो इन तरह के सामाजिक चुनौतियों की वास्तविकता है।

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई


इस अवसर पर विधि के छात्र आशीष ने गोलीकांड की घटना की निंदा करते हुए कहाकि भाजपा नेताओं को इस मुददे पर राजनीति करने की अपेक्षा युवा व छात्र हितों के मुददे पर चर्चा करनी चाहिए । हाल ही में सरकार द्वारा नीट 2024 की परीक्षा रदद करने से देश के लगभग 24 लाख छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है व नेट जैसी परीक्षा को रदद करने से युवाओं का भविष्य दांव पर लग गया है। लेकिन भाजपा नेता इन मुददों पर चर्चा करना भी उचित नहीं समझते।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

सोलन के शूलिनी मेले के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम देखिए लाइव, कुछ देर में आएंगे पंजाबी पॉप स्टार अखिल

https://www.facebook.com/satymevjaytenews/videos/7796601510379283


अधिवक्ता सुमन व मनसा राम ने सरकार से युवाओं को रोजगार के उचित कदम उठाने व नशे से ग्रसित युवाओं को नशे से बचाने के लिए पुनर्वास केंद्र बनाने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविर लगाए जाने चाहिए। उन्होंने अन्य सामाजिक मुददों पर भी चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस

लाखों सदमे ढेरों गम…एक मिनट में रो न पड़ें तो कहना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *