संकायध्यक्ष प्रोफ़ेसर भीमा मनराल ने शिक्षा के विभिन्न आयामों पर डाला प्रकाश
अल्मोड़ा (एस एस कपकोटी)
अल्मोड़ा। शिक्षा संकाय में आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन संकायध्यक्ष प्रो भीमा मनराल ने प्रशिक्षुओं के शारीरिक और मानसिक शिक्षण के साथ ही रचनात्मक व योगात्मक मूल्यांकन पर प्रकाश डाला।
इससे पहले शिक्षा संकाय सभागार में कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर डीन और विभागाध्यक्ष प्रो भीमा मनराल कर किया। वहीं डॉ संगीता पवार ने सामुदायिक कार्यो में अध्यापकों की सहभागिता पर अपने विचार प्रकट किए। संचालन कर रहीं ललिता रावल ने कार्यशाला में उपस्थित संभागियों और वक्ताओं का आभार प्रकट किया।
यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक
इस मौके पर डॉ नीलम, डॉ ममता कांडपाल, मनोज आर्या, सरोज जोशी, अंकिता कश्यप, बिनीता लाल, दीपक खोलिया, आनंद राम, राजपाल आदि मौजूद रहे।