हल्द्वानी न्यूज : जिले में 25 मई को यहां लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप, कुल 8800 लोगों को लगेंगे टीके
हल्द्वानी। स्वास्थ्य विभाग का 25 मई का वैक्सीनेशन कार्यक्रम मिल गया है। इसके तहत 45प्लस आयु वर्ग के लिए जिले भर में कुल 36 शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में 7600 लोगोें को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 5700 वे लोग हैं जो सीधे शिविर में आकर आफ लाइन पंजीकरण कराने के बाद टीका लगवाएंगे। जबकि आन लाइन पंजीकरण करवा चुके 1900 लोगों को संदेश भेजकर बुलाया गया है।
इसी प्रकार 18प्लस वर्ग के लिए जिले भर में कल पांच शिविर लगाए जाएंगे। यहां 1200 लोगों को टहके लगवाने का लक्ष्य रखा गया है। ये सभी आन लाइन पंजीकण करवा चुके हैं और उन्हें कल शिविरों में पहुंचने का संदेश भी जा चुका हैं। हर शिविर में कुल 200 टीके लगाए जाएंगे।
देखें कहां कहां लगेंगे शिविर…