ब्रेकिंग सोलन : कुनिहार-नालागढ़ रोड पर गंभर पुल के पास फटा बादल, टनों मलबा सड़क पर, बाल- बाल बचे लोग

सोलन। कुनिहार —नालागढ़ मार्ग पर गंबर पुल के पास आज सुबह बादल फटने की घटना से पहाड़ों से टनों मलबा सड़क व पुल पर आ गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मलबे में एक ढाबे के बह जाने की सूचना है। फिलहाल लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मलबा साफ करने में जुटी है।


मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग दस बजे शुरू हुई बारिश के बीच अचानक गंभर पुल से ठीक ऊपर बादल फटने की घटना हुई। इस समय सड़क पर वाहन चल रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर चलती टैक्सी में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक, टैक्सी जल कर हुई राख

आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें खोलने की तैयारी कर रहे थे। अचानक पाड़ी से आया मलबा सड़क पर जमा होने लगा। गंभर पुल पर भी टनों मलबा आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  मंडी न्यूज: जिस कुएं में डूबकर पति-पत्नी की हुई थी मौत, अब उसे मिट्टी डालकर हमेशा के लिए किया जाएगा बंद

बद्दी निवासी एक कार चालक ने बताया कि उनका परिवार कार में सवार था। अचानक मलबा आने से उनकी गाड़ी को धक्का लगा और गाड़ी पुल पर आ गई। अगर ऐसा न होता तो सड़क से मलबे के साथ उनकी कार भी सवारियों के साथ नीचे चली जाती।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : भूषण ज्वैलर्स की दीपावली आफर योजना को मिल रहा खरीददारों का अच्छा प्रतिसाद


फिलहाल लोक निर्माण विभाग की जेसीबी सड़क पर फैले मलबे को हटाने के काम में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *