ब्रेकिंग सोलन : कुनिहार-नालागढ़ रोड पर गंभर पुल के पास फटा बादल, टनों मलबा सड़क पर, बाल- बाल बचे लोग
सोलन। कुनिहार —नालागढ़ मार्ग पर गंबर पुल के पास आज सुबह बादल फटने की घटना से पहाड़ों से टनों मलबा सड़क व पुल पर आ गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मलबे में एक ढाबे के बह जाने की सूचना है। फिलहाल लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मलबा साफ करने में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग दस बजे शुरू हुई बारिश के बीच अचानक गंभर पुल से ठीक ऊपर बादल फटने की घटना हुई। इस समय सड़क पर वाहन चल रहे थे।
आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें खोलने की तैयारी कर रहे थे। अचानक पाड़ी से आया मलबा सड़क पर जमा होने लगा। गंभर पुल पर भी टनों मलबा आ गया।
बद्दी निवासी एक कार चालक ने बताया कि उनका परिवार कार में सवार था। अचानक मलबा आने से उनकी गाड़ी को धक्का लगा और गाड़ी पुल पर आ गई। अगर ऐसा न होता तो सड़क से मलबे के साथ उनकी कार भी सवारियों के साथ नीचे चली जाती।
फिलहाल लोक निर्माण विभाग की जेसीबी सड़क पर फैले मलबे को हटाने के काम में जुटी हुई है।