वायरल Video: ये आराम का मामला है भाई! झूला झूलने के लिए शख्स ने चलती ट्रक पर किया गजब का जुगाड़
एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे। वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
खुल गया चर्चित गायक तन्मय चतुर्वेदी के गले में लटकने वाले हैड फोन्स का राज I SJ TV I
चलती ट्रक पर झूला झूलने के लिए शख्स ने किया जुगाड़
इस दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिनका दिमाग जुगाड़ में काफी तेजी से चलता है। उन्हें बस मौके की तलाश होती है और मौका मिलते ही वो ऐसा जुगाड़ करते हैं जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है। और इस बात का सबसे अच्छा गवाह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है क्योंकि जुगाड़ के सबसे ज्यादा वीडियो सोशल मीडिया पर ही देखने को मिलते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शख्स का गजब का जुगाड़ देखने को मिला। वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया। आइए फिर आपको वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं।
ब्रेकिंग सोलन : कुनिहाररोड पर गंभर पुल के पास फटा बादल I SJ TV I Satymev Jayte
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप सभी ने ट्रक पर आज तक क्या ले जाते हुए देखा है? जाहिर सी बात है आपने ट्रक पर सामान जाते हुए ही देखा होगा। मगर क्या आपने कभी किसी चलती ट्रक पर किसी मजे से झूला झूलते हुए देखा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शक्स ने ट्रक के ऊपर रस्सी को बांधा हुआ है। चार रस्सियों को शख्स ने एक खाट के चार पहियों में बांधने के बाद उन्हें ट्रक से बांधा है। इस कारण खाट हवा में लटकी हुई है और शख्स उस पर लेटा हुआ है। अब ट्रक चल रही है तो खाट हिल रही है और शख्स इस तरह मजे से झूला झूलते हुए जा रहा है। वीडियो इसी वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लाखों सदमे ढेरों गम…एक मिनट में रो न पड़ें तो कहना I SJ TV I Satymev Jayte
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर log.kya.sochenge नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 91 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- भाई ने फिजिक्स में Phd की हुई है। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई न्यूटन के तीसरे नियम का इस्तेमाल कर रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा- फिजिक्स ने आत्महत्या कर ली। वहीं एक यूजर ने लिखा- बस रस्सी टूटने की बात है।
पानी नहीं ये चीजें है पेट में पथरी होने का कारण, जानिए लेजर एक्सपर्ट डा. हरप्रीत से