नालागढ़ का रण : पूर्व बसपा प्रत्याशी पारस ने टीम के साथ दिया कांग्रेस के प्रत्याशी बावा को समर्थन

नालागढ़। नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पिछली बार के बसपा प्रत्याशी चुनाव पारस बैंस ने पूरी टीम के साथ कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा को अपना समर्थन दिया है। हरदीप सिंह ने सभी का आभार जताते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार के विकास कार्यों के लिए वह हर समय प्रयासरत है।

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह ने पूर्व विधायक पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता ने पूर्व विधायक को 13हजार मतों से जिताकर विधानसभा भेजा था, लेकिन अफसोस की बात यह है कि पूर्व विधायक मात्र 13 माह में ही इस्तीफा देकर क्षेत्र की जनता का अपमान करके फिर दोबारा टिकट लेकर विधायक के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

सोलन मंडी में टमाटर के दामों ने बनाया रिकार्ड, किसानों की होने वाली है चांदी

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने गए पड़ोसी की पति ने सिर पर रॉड मारकर कर दी हत्या

उन्होंने कहा है कि इस बार के उपचुनाव में पूर्व विधायक को क्षेत्र की जनता वोट के माध्यम से मुंह तोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक भाजपा की टिकट से चुनाव तो लड़ रहे हैं, लेकिन वह वोट के हकदार बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि उन्होंने जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

बावा हरदीप सिंह ने कहा कि वह भी दो बार चुनाव हार चुके हैं लेकिन सवाल लोकल या बाहर का नहीं सवाल उन्होंने कहा इलाके की तरक्की का है, उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक के पास और कोई मुद्दा नहीं है बावा ने कहा कि यह लोग जो विधायक बनकर भी नहीं कर सके। उन्होंने बिना विधायक बने ही लोगों के विकास कार्य करवाए हैं।

मीडिया से बात करते बसपा के पूर्व प्रत्याशी पारस बैंस

बावा हरदीप सिंह ने कहा है कि अब इन दिनों पूर्व विधायक तीन-तीन पंचायत की एक बैठक ले रहे हैं और उसमें भी लोगों की भीड़ नहीं जमा कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह हर पंचायत में तीन-तीन बैठकें अलग-अलग कर रहे हैं जिसमें लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नौणी विश्वविद्यालय में पीपीपी मोड के तहत एग्री इन्क्यूबेशन सेंटर हुआ शुरू

उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि इस बार उन्हें विधायक बनकर विधानसभा भेजें ताकि सरकार भी कांग्रेस की है और विधायक भी कांग्रेस का होगा तो क्षेत्र का विकास भी तीव्र गति से करवाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी

लाखों सदमे ढेरों गम…एक मिनट में रो न पड़ें तो कहना

इस बारे मीडिया से बातचीत करते हुए पिछली बार बसपा के टिकट से चुनाव लड़ चुके पारस बैंस ने कहा कि इस बार उन्होंने बावा हरदीप सिंह को अपने साथियों के साथ समर्थन दिया है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और यहां से भी कांग्रेस का उम्मीदवार जीत कर जाता है तो क्षेत्र का विकास दोगुनी गति से होगा और बावा हरदीप सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया है कि के क्षेत्र का विकास करवाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *