ब्रेकिंग सोलन : चार माह पूर्व अर्की में हुई चोरी में एक और आरोपी खरड़ से गिरफ्तार
सोलन। अर्की थानांतर्गत शियुरी गांव में फरवरी महीने में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को पंजाब के खरड़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसके खिलाफ हिमाचल के अलावा हरियाणा और पंजाब क्षेत्र में सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अर्की में बातल क्षेत्र के शियुरी गांव निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सुबह के समय जब यह सोकर उठी तो इनकी बहू ने इन्हें बताया कि साथ वाले कमरे का ताला टूटा हुआ है। कमरे के अन्दर सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था।
घर के अन्दर रखी अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था। जब उन्होंने अलमारी व घर के अन्दर रखे संदूक को चैक किया तो इनमें रखे सोना व चांदी के गहने गायब पाए गए। जिनकी कुल कीमत 1 लाख 88 हजार रुपये थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कने के बाद जांच पड़ताल शुरू की तो धर्मपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों में संलिप्त एक गिरोह को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया गया था ।
इस गिरोह के सदस्य न्यायिक हिरासत रिमांड पर है । इसके अलावा 13 जून को वारदात में सलिंप्त एक आरोपी सागर उर्फ गरेवी को रोपड़ से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस अभियोग में आगामी अन्वेषण के दौरान 25 जून को पुलिस की टीम एक अन्य आरोपी 36 वर्षीय फरियाद उर्फ हडडी निवासी जोगी घम्पाड़ी मुण्डी खरड़ को कस्टडी ट्रान्सफर करके गिरफतार किया गया। उसकी अदालत में दो दिन की पुलिस रिमांड हासिल की गई है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि हड्डी एक शातिर व आदतन अपराधी है। उसके विरूद्ध जिला सोलन के धर्मपुर में 2, पुलिस जिला बददी के थाना नालागढ़ में 2, थाना रामशहर में 2 व पुलिस थाना पंचकुला हरियाणा में 1 समेत कुल 07 मुकदमें दर्ज हैं। इन मामलों में इस आरोपी ने अपने साथियों के साथ लाखों रुपये के गहने व नकदी चुराई थी। इसके साथी पहले ही उक्त वारदात में गिरफ्तार किये जा चुके हैं। मामले की जांच जारी है