नालागढ़ का रण : सरकार में आने पर केएल ठाकुर व राणा को मिलेगा विशेष सम्मान: जयराम

नालागढ़। विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव 10 जुलाई को होने हैं जिसके चलते क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है और बड़े-बड़े नेता यहां पर दौरे कर अपने-अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

इसी के भाजपा से पूर्व में मुख्यमंत्री रहे जयराम ठाकुर भी नालागढ़ के एक दिवदीय दौरे पर आए और उन्होंने नालागढ़ के मझौली में भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल ठाकुर के लिए चुनाव प्रचार किया और एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश की सुखविंदर सिंह ठाकुर की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस की नईया ढुबाने में कांग्रेस के ही लोग अब नए-नए षड्यंत्र रच रहे हैं और अभी भी 15 से ज्यादा विधायक मुख्यमंत्री से तंग भाजपा में शामिल होने को तैयार बैठे हैं।

उनका कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था इस कदर बिगड़ चुकी है कि सरेआम हत्याएं लूटपाट की घटनाएं हो रही है और जिसमें सत्ताधारी पार्टी के ही नेता शामिल है उन्होंने कहा बिलासपुर में गोली कांड को लेकर एक पूर्व विधायक के बेटे को गिरफ्तार किया गया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर मौन व्रत पर है और उन्हें केवल अपनी सरकार और कुर्सी बचाने के चिंता है प्रदेश की चिंता बिल्कुल भी मुखिया को नहीं है उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के सुस्त रवैय के चलते अब उपमंडल की तीनों सीटों पर वह भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे और साथ ही प्रदेश में नेता परिवर्तन नहीं बल्कि सत्ता परिवर्तन होना तय है और प्रदेश में भाजपा एक बार फिर अपनी सरकार बनाने वाली है जिसमें नालागढ़ के कृष्ण लाल ठाकुर और राणा को विशेष सम्मान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी पर वार करते हुए कहा कि वह उनका तो क्रिमिनल रिकॉर्ड ही बहुत ज्यादा है और उनके ऊपर 132 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं उन्होंने कहा कि जिस नेता का क्रिमिनल रिकॉर्ड ही इतना बड़ा हो वह क्या क्षेत्र का विकास करवाएगा। उन्होंने नालागढ़ विधानसभा के क्षेत्र की जनता से कृष्ण लाल ठाकुर को भारी बहुमत से जीत दिलाने की मांग की है ताकि क्षेत्र का विकास हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *