नालागढ़ का रण : कांग्रेस प्रत्याशी बावा ने जारी किया संकल्प पत्र, जयराम को दी झूठे आरोपों पर मानहानि के मुकदमे की चेतावनी

नालागढ़। नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह ने एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने अपना संकल्प पत्र जारी किया है।

इस बीच मीडिया से बातचीत करते उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उनके खिलाफ मीडिया में गलत बयान बाजी कर रहे हैं और बिना तथ्य के उनके ऊपर 132 आपराधिक मामले दर्ज होने की बात कह रहे हैं और लोगों में भ्रम फैलाकर उनकी छवि को खराब करने की यहां पर कोशिश कर रहे हैं।

विश्वासघात : सोलन के सुमन हत्याकांड की अब तक की कहानी सुनिए तेजपाल नेगी की जुबानी

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में


बावा हरदीप सिंह ने चेतावनी देकर कहा है कि अगर जयराम ठाकुर के पास उनकी 132 मामलों को लेकर तथ्य हैं तो जनता के सामने पेश करें, अगर उनके पास तथ्य सही पाए जाते हैं तो वे आज ही राजनीति छोड़ देंगे। अगर जयराम ठाकुर के पास तथ्य नहीं है तो वह भी अपनी राजनीति से इस्तीफा दें।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

वाह जी! मटन के शौकीनों के लिए आने वाला है मशरूम का शाकाहारी वैगन मीट

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को तथ्यों के आधार पर बात करने की नसीहत देते हुए कहा है कि जो भी आप बयान देते हैं उसमें शामिल बातों के तथ्य अवश्य जांच लें।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : नशा मुक्ति केंद्र में लूटपाट का एक और आरोपी गिरफ्तार

उसके बाद ही उनके खिलाफ प्रचार करें। उन्होंने कहा है कि जिस जिस ने भी 132 FIR को लेकर उनके ऊपर आरोप लगाए हैं, वह अपने वकील से सलाह लेकर उनके खिलाफ मानहानि का मामला भी दर्ज करवाएंगे ताकि आगे से किसी की भी छवि को कोई खराब नहीं कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *