ब्रेकिंग सोलन: चलती बस से कूद कर भागा एनडी एंड पीएस एक्ट का आरोपी, दो घंटों में सोलन पुलिस ने किया गिरफ्तार 

सोलन। पुलिस की पकड़ से फरार हुए  एनडी एंड पीएस एक्ट के एक आरोपी को पुलिस ने दो घंटे के भीतर गिरफ्तार करके फिर से सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

सोलन के एसपी गौरव सिंह के अनुसार यातायात चौक कुमारहटटी पर तैनात यातायात पुलिस कर्मचारी ने पुलिस चौकी डगशाई को दूरभाष पर जानकारी कि  चौथी वाहिनी के पुलिस जवान ने इसके पास आकर बतलाया कि इसके पास से  एक नेपाली मूल का एनडी एण्ड पीएस एक्ट का आरोपी सुखदेव भाग गया है। इस सूचना पर जिला सोलन के समस्त पुलिस चौकी को तुरन्त सूचित करके  नाकाबन्दी करके चैकिंग शुरू की गई । इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते पुलिस चौकी डगशाई व पुलिस थाना धर्मपुर के पुलिस कर्मचारियों की अलग अलग टीमें तैयार करके आरोपी को ढूंढने  के लिये सर्च  आपरेशन चलाया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  उच्च रक्तचाप और मधुमेह की दवा लेकर ऋषिकेश से चम्बा पहुंचा ड्रोन, 30 मिनट में तय की 33 किमी की दूरी

उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आरोपी सुखदेव सिंह  मूल निवासी नेपाली और वर्तमान में और सिरमौर के ददाहू के  डुगी गांव में रहने वाले  सुखदेव सिंह को 2 घण्टे के भीतर गांव थापों से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम द्वारा  गिरफतार कर लिया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  विक्रमादित्य सिंह के बयान से कांग्रेस में दरार? क्या राहुल गांधी-प्रियंका गांधी में छिड़ी है कोई लड़ाई

पुलिस ने सुखदेव के खिलाफ   थाना धर्मपुर में अभियोग अधीन धारा 262 भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज किया गया। 

उन्होंने बताया कि   सुखदेव कण्डा जेल में मादक पदार्थ अधिनियम के मामलों में बन्द था। उसे  एक जुलाई को आदर्श केन्द्रीय कारागार कण्डा जिला शिमला से चौथी आरक्षित भारतीय रिजर्व वाहिनी के जवानों की सुरक्षा में सीजेएम कोर्ट नाहन में पेशी हेतू ले जाया गया था । कल यानी  2 जुलाई को सीजेएम कोर्ट में पेश करने के उपरान्त उक्त पुलिस कर्मचारियों की सुरक्षा में हरिद्वार से शिमला जा रही एचआरटीसी की बस  में वापिस कण्डा जेल ले जाया जा रहा था, परन्तु कुमारहटटी बस स्टॉप के पास बस रूकते ही सुखदेव  एक दम से पिछली खिड़की से कूद कर पुलिस हिरासत से फरार हो गया। 

जांच पर यह भी पाया गया कि आरोपी पहले भी अपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है ।  उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली ब्रेकिं​ग: चार बेटियों के साथ पिता ने की खुदकुशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *