ब्रेकिंग कुमाऊं : पुलिस ने करोड़ों रूपये की स्मैक के साथ बरेली से आए दो भाईयों को दबोचा, लॉकडउन के कारण स्थानीय तस्करों को डिलीवरी देने आए थे

रूद्रपुर। अब तक उत्तराखंड पुलिस नशे के लोकल सौदागरों को ही दबोच कर उनके माध्यम से पड़ोसी राज्य में बैठे सरगनाओं को दबोचने की नाकाम कोशिशें ही करती रही है। लेकिन इस बार उलटा हुआ है। इस बार उत्तराखंड की उधमसिंह नगर के काशीपुर की पुलिस ने सरगनाओं को ही दबोच लिया है और उनके लोकल नेटवर्क पर हमला करने की तैयारी की जा रही है। गिरफ्तार किये गए स्मैक के दोनों तस्कर बरेली के रहने वाले हैं और दोनों ही भाई हैं। उनके हवाले से करोड़ों रूपये की स्मैक बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

काशीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले जब भी पुलिस स्थानीय स्मैक तस्करों को पकड़ती थी तो पूछताछ में बरेली के तस्करों के नाम सामाने आते थे। लेकिन पूरी सही जानकारी न मिलने के कारण पुलिस उन पर हाथ नहीं डाल पाती थी। पुलिस यह अवश्य जानती थी कि लोकल स्मैक तस्कर बरेली और बहेड़ी जाकर वाह पहले से तय स्थान पर इन बड़े तस्करों से मिलते हैं और स्मैक खरीदकर यहां लाते हैं।

लेकिन लॉकडाउन के कारण स्थानीय तस्कर इस बार बरेली का रूख नहीं कर सके। खर्चे अधिक होने के कारण बरेली के तस्करों ने रिस्क उठाया और लोकल तस्करों को डिलीवरी स्वयं ही देने का निर्णय लिया। ऐसे ही बरेली के दो भाई स्मैक लेकर काशीपुर आ पहुंचे और अपने लोकल कनेक्शनों काइंतजार करने लगे। इस बीच काशीपुर पुलिस को उनके यहां होने की जानकारी मिली और पुलिस ने उन्हें तीन सौ ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

अब पुलिस उनके लोकल तस्करों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही उनके लोकल साथियों के गिरोह को भी पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *