नाला खोदकर क्षतिग्रस्त किए गए रास्ते को सिंचाई विभाग द्वारा एक साल बीत जाने के बाद भी नहीं बनाया गया, लोग परेशान – मोनू

अल्मोड़ा एस एस कपकोटी

नगर में सिंचाई विभाग की लापरवाही का खामियाजा पिछले 1 साल से लोग भुगत रहे हैं, यहां नाले की मरम्मत के लिए खोदे गए रास्ते को एक साल बीत जाने के बाद भी सिंचाई विभाग द्वारा नहीं बनाया गया जिससे आने-जाने में लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया है।

नगर पालिका के निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी से मिले की वार्ता मैं उन्होंने बताया की जाखन देवी सेवानिधि से जीवनपुर को जाने वाला मार्ग सिंचाई विभाग द्वारा खोद कर रास्ता तोड़ कर विगत एक वर्ष से खराब कर दिया गया है लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी आंखे मूंद कर बैठे हैं ।
कुछ दिनो पूर्व इस रास्ते पर एक व्यक्ति गिर कर चोटिल हो गया , यहां से आने वाले बुजुर्ग महिलाएं बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सिंचाई विभाग इसमें कोई भी उचित कदम उठाने के लिए तैयार नहीं है और कोई भी कार्य उस रास्ते पर करवाने के लिए तैयार नहीं है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : हाथ में हेलमेट टांगकर, नंबर प्लेट हटाकर, लाल नीली बत्ती लगाकर नैनीताल की सड़कों पर वाहन दौड़ाना पड़ा महंगा, बाइक सीज

मोनू के कहा कि इस विषय पर जब उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से भी दूरभाष वार्ता की तो अधिशासी अभियंता द्वारा बात को टालमटोल किया गया कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी।
उनके बातों से यह लग रहा था कि उनको लोगों की जान माल से कोई भी सरोकार नहीं है ।
जिसके वाद इस संबंध मैं क्षेत्र के लोगों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी से मिलकर वार्ता की और उनसे अनुरोध किया कि लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए रास्ते को ठीक कराया जाए।

वार्ता करने वालो मैं निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू,अर्जुन बिष्ट,मनोज जोशी,संजय जोशी,एन.डी.पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *