हिमाचल न्यूज: भारी बारिश से 150 सड़कें और 334 बिजली ट्रांसफार्मर ठप, सिरमौर में चलती बस पर गिरी चट्टान

हिमाचल। हिमाचल प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश दर्ज की गई है। इससे जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में शनिवार सुबह 10:00 बजे तक एक नेशनल हाईवे व 150 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। सबसे ज्यादा सड़कें मंडी व सिरमौर जिले में ठप हैं। इसके अतिरिक्त राज्य में 334 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं।

वहीं 55 जल आपूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हैं। बीती रात धर्मशाला में 214.6, पालमपुर 212.4, जोगिंद्रनगर 169.0, कांगड़ा157.6, बैजनाथ 142.0, जोत 95.4, नगरोटा सूरियां 90.2, सुजानपुर टिहरा 72.0, धौलाकुआं 70.0, घमरूर 68.2, नादौन 63.0 और बरठीं में 58.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

जिला सिरमौर में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा टल गया है। जिले के रेणुका विधानसभा क्षेत्र में रेणुका-संगड़ाह सड़क पर कालथ के समीप बस पर एक चट्टान गिर गई। हादसे में बस चालक और एक महिला को चोटें आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के संगड़ाह उपमंडल के कालथ के समीप शनिवार को एक निजी बस पर चट्टान गिरने के बाद बड़ा हादसा होने से टला है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने गए पड़ोसी की पति ने सिर पर रॉड मारकर कर दी हत्या

यहां एक बड़ी चट्टान निजी बस पर आ गिरी। गनीमत रही कि चट्टान गिरने के बाद बस अनियंत्रित नहीं हुई और खाई में जाने से बच गई। उधर, चट्टान गिरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे में बस के चालक व एक महिला को चोटें आई हैं। अन्य यात्री सुरक्षित हैं।

कांगड़ा जिले के अप्पर लंज में गिरा बरगद का पेड़
कांगड़ा जिले के अप्पर लंज में देर रात बरगद का पेड़ गिरने से नगरोटा सूरियां- गगल- धर्मशाला सड़क बंद हो गई। शनिवार सुबह 8:00 बजे छोटे वाहनों के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क को बहाल किया। बड़े वाहनों के लिए भी सड़क बहाल करने की कोशिश जारी है। लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

रोहतांग में गिरे फाहे, कुल्लू-लाहौल में पूरी रात बरसे बादल
जिला कुल्लू व लाहौल में तीसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। वहीं, जिला कुल्लू के साथ लाहौल घाटी में रातभर जमकर बारिश हुई। 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रा में फाहे गिरने से मौसम कूल-कूल हो गया है। ब्यास के साथ चंद्रा, पार्वती नदी सहित नाले भी उफान पर हैं। बारिश से कुल्लू जिले में आठ सड़कें बंद हो गई हैं। जबकि बारिश के बाद बंजार बस स्टैंड तालाब बन गया है। बस स्टैंड में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने से यहां पर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर किसान व बागवान बारिश के बाद गदगद हैं। बारिश ने किसानों व बागवानों के चेहरों पर चिंता की लकीरों को मिटा दी हैं। अब जहां बिजाई का कार्य शुरू होगा। वहीं सेब, नाशपाती, जापानी फल, मेरीपोजा, प्लम आदि के लिए बारिश लाभकारी साबित होगी।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

इतने दिन खराब रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 12 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। आज के लिए कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा आज कुछ स्थानों पर अचानक बाढ़ का अलर्ट भी है। शिमला में आज हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं। रात को झमाझम बारिश हुई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 15.8, सुंदरनगर 20.1, भुंतर 18.0, कल्पा 13.4, धर्मशाला 17.5, ऊना 21.0, नाहन 22.2, केलांग 6.9, पालमपुर 16.5, सोलन 20.2, मनाली 15.2, कांगड़ा 19.6, मंडी 21.1, बिलासपुर 22.6, हमीरपुर 22.2, चंबा 21.5, डलहौजी 13.2, रिकांगपिओ 16.3, धौलाकुआं 25.1, कसौली 18.1, देहरा गोपीपुर 24.0 और बजौरा में 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मंडी जिले में 112 सड़कें भूस्खलन से अवरूद्ध
मंडी जिले में भारी बारिश से तबाही हुई है। भूस्खलन से जगह-जगह 112 सड़कें बंद हैं। मंडी-पठानकोट-हाइवे पर गलू के समीप पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ है। चंडीगढ़-मनाली एनच पर मंडी-पंडोह, छह मील के पास पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। सुबह सात मील के पास एनएच ठप रहा। भूस्खलन के बीच मंडी-पंडोह का सफर जोखिम भरा हो गया है। फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *