बिलासपुर: दधोल चौक पर मेडिकल स्टोर जलकर राख
.प्रथम दृष्टया लगभग 50 लाख रुपए का नुकसान आंका गया
.अग्निशमन कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
सुमन डोगरा, बिलासपुर। बिलासपुर जिले के दधोल चौक पर होल सेल दवाइयों की दुकान में शुक्रवार रात का को आग लग गई। पीड़ित दुकानदार को करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जिस समय आग लगी उस समय मेडिकल स्टोर बंद था।
स्थानीय लोगों ने जैसे ही दुकान के अंदर से धुआं और आग की लपटें निकलती देखी तो शटर का ताला तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की। आग इतनी ज्यादा का भड़क गई थी कि काबू नहीं पाया जा सका। इस दौरान अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी गई। जब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ी का मौके पर पहुंची तब तक दुकान के भीतर रखी दवाइयां और अन्य सामान जलकर राख हो चुका था। लोगों ने दुकान का ताला तोड़कर शटर खोला और आग बुझाने की कोशिश की।
आग की लपटें और धुएं का गुब्बार इतना था कि काबू पाना मुश्किल हो गया। अग्निशमन विभाग की गाड़ी और कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने से दो मंजिला मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि साथ लगती इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान आग की चपेट में आने से बच गई अन्यथा नुकसान और अधिक हो सकता था।
भराड़ी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पडयालग पंचायत प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।