नालागढ़ का रण: आजाद प्रत्याशी हरप्रीत सिंह सैनी ने दोहराया दभोटा पुल सुधारने का संकल्प
नालागढ़। नालागढ़ विधानसभा के क्षेत्र से पूर्व में रहे मंत्री स्व. हरि नारायण सिंह सैनी के भतीजे हरप्रीत सिंह सैनी ने टूटे हुए पंजाब हिमाचल को जोड़ने वाले दभोटा पुल पर एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। कहा कि अगर परगना प्लासी की जनता उन पर विश्वास दिखाती है। वह पुल का निर्माण चुनाव के 10 दिन के बाद ही शुरू करवा देंगे।
उन्होंने कांग्रेस और भाजपा के नेताओं पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि दोनों ही नेताओं द्वारा क्षेत्र का विकास करवाने में अपना एक परसेंट भी योगदान नहीं दिया है। मात्र अपने निजी स्वार्थ के लिए पूर्व विधायक द्वारा विधानसभा से इस्तीफा दिया गया जिसके चलते करोड़ों रुपए का चुनाव का बोझ जनता पर डाला गया है। उन्होंने कहा है कि सरकार को बने हुए 18 माह से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता द्वारा भी यहां पर दभोटा पुल का निर्माण नहीं करवाया गया है।दूसरी बरसात आ चुकी है जिसके चलते एक बार फिर लोगों को आने जाने के लिए समस्या से दो-चार होना पड़ेगा।
उन्होंने पूर्व विधायक पर निशाना साधते हुए कहा है कि पूर्व विधायक ने अपने लालच के लिए इस्तीफा दिया और जनता के साथ विश्वासघात किया। उन्होंने कहा है कि इस बार अगर गलती से भी जनता ने गलत फैसला ले लिया तो इस क्षेत्र की हालत खराब हो जाएगी। यहां के छोटे बड़े कारोबार पर उसका बहुत बड़ा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दोनों ही नेताओं को जनता पर खासी परेशान है और दोनों से ही जनता काफी खफा चल रही है।
विकल्प के रूप में उन्हें देख रही है और उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा के क्षेत्र से जनता उन्हें दोनों हाथों से आशीर्वाद दे चुकी है। इस बार विधानसभा में चुनकर भेजने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि जब वह विधायक बन जाएंगे तो प्राथमिकता के आधार पर दभोटा पुल और एक बड़ा अस्पताल उनकी ओर से जनता को बनाकर समर्पित किया जाएगा।