नालागढ़ का रण: जयराम ठाकुर का नया दावा – चुनाव के बाद सुक्खू वापस ले लेंगे बसों में महिलाओं का आधा किराया और 125 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना

नालागढ़। विधानसभा के क्षेत्र में भाजपा से प्रत्याशी कृष्ण लाल ठाकुर के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर क्षेत्र में आधा दर्जन गांवों में नुक्कड़ सभाएं की। रामपुर पोसवाल गांव में एक सभा में उन्होंने दावा किया कि उप चुनावों से निपटने के बाद सुक्खू सरकार रोडवेज की बसों में महिलाओं का आधा किराया और 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की योजना को बंद का देगी। नालागढ़ के रामपुर पोसवाल गांव में एक सभा में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई कई योजनाओं को सुक्खू सरकार बंद का चुकी है। बाद में मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर के पूर्ण बहुमत के बयान पर बोलते हुए कहा कि यह राजनीति है यहां कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर अगर कांगड़ा में होते हैं तो कहते हैं कि नालागढ़ में महिलाओं को 15 -15 सौ रुपए दिए गए हैं। जबकि हमीरपुर में कहते हैं कि कांगड़ा जिले में महिलाओं को 15 -15 सौ रुपए दे दिए गए हैं। लेकिन वह झूठ बोलकर सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कांगड़ा भी गए हमीरपुर भी गए और नालागढ़ में भी कई दिनों से कृष्ण ठाकुर के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन यहां पर एक भी महिला ने नहीं कहा कि उनके खाते में 15-1500 आए हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र की जनता को बाहर वाला व्यक्ति नहीं चाहिए और यह ही बड़ा मुद्दा नालागढ़ में है। उन्होंने कहा कि किसी के आजाद खड़े होने के कारण भाजपा के प्रत्याशी का चुनाव किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं हुआ है। 18 माह में कांग्रेस की सरकार ने एक भी पैसे का काम नालागढ़ में नहीं किया है। जो भाजपा की सरकार के द्वारा बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ डेवलपमेंट अथॉरिटी को 50 करोड रुपए विकास कार्य के लिए दिए जाते थे उसमें भी सरकार ने कटौती कर उसे मात्र 2 लाख रुपए पर ही समेट दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह पहले भी गिनती कर चुके हैं कि राज्यसभा की सीट बीजेपी कैसे जीतेगी और बीजेपी जीती है और वह भी सब के सामने। उन्होंने कहा कि राजनीति है इसमें कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि अगर नालागढ़ से भाजपा के प्रत्याशी को विधायक के रूप में विधानसभा भेजा जाता है, तो नालागढ़ क्षेत्र की जनता की लॉटरी खुल जाएगी क्योंकि आगामी दिनों में भाजपा की सरकार बनने वाली है और सोलन जिले से एक मात्र विधायक भाजपा का होने के कारण यहां की लॉटरी लग जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *