नालागढ़ का रण : उमस और धूप छांव के बीच नालागढ़ में शुरूआत दो घंटों में 16 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, कांग्रेस प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह ने परिजनों के साथ डाला वोट
नालागढ़। भारी उमस और कहीं आसमान पर हल्के बादलों के बीच नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनावों के लिए शुरूआती दो घंटों में 16.48 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है।
पूरी विधानसभा क्षेत्र में भौगोलिक परिस्थितयिों के हिसाब से कहीं सर्द तो कहीं गर्म जैसा महौल है। ठीक ऐसे ही 34 से 38 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान के बीच सुबह सुबह पोलिंग बूथों पर लोगों की लाइनें लगी दिखीं।
महिला मतदाताओं ने सुबह अमूमन ठंडे मौसम में वोट डाल कर अपना कर्तव्य निभाने का काम किया। बुजुर्गों को उनके परिजन अपने साथ गाड़ियों में बिठा कर पोलिंग बूथों तक पहुंचा रहे हैं। फिलहाल कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी अभी नहीं मिली है। उधर हमीरपुर 15.71 प्रतिश और देहरा में 15.70 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इस तरह शुरूआती दो घंटों में मतदान के मामले में नालागढ़ दूसरे अन्य विधानसभा क्षेत्रों से एक प्रतिशत आगे चल रहा है।
नालागढ़ के पहाड़ी इलाके रामशहर के रामपुर बूथ पर 90 वर्षीय कृष्णा देवी ने अपने सेवा निवृत्त बेटे भगतराम के साथ पैदल बूथ तक पहुंच कर मतदान किया।
उधर कांग्रेस के प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह ने ढाणा गांव के बूथ पर परिवार सहित पहुंच कर मतदान किया। उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं। उन्होंने समर्थकों के साथ पोलिंग बूथों के बहर फोटों भी खिंचवाए।