उत्तराखंड विस उपचुनाव : मंगलौर में 26.99 प्रतिशत और बदरीनाथ में 21.20 फीसदी लोगों ने 11बजे तक किया मतदान, मंगलौर में पुलिस ने की फायरिंग की पुष्टि

देहरादून। उत्तराखंड में लगभग आधा दिन बीतने के बावजूद मतदान में वो रफ्तार देखने को नहीं मिल रही है जिसकी उम्मीद लगाई जा रही थी। पूर्वाहृन 11 बजे तक मंगलौर सीट पर 26.99 प्रतिशत और बदरीनाथ सीट पर 21.20 प्रतिशत लोग ह वोट डालने के लिए अपने घरों से निकले।


उधर मंगलौर से खबर आ रही है कि यहां के लिब्बरहेडी के बूथ पर मतदान के दौरान आठ से दस राउंड हवाई फायर हुई। मामले में एसपी ग्रामीण रुड़की, हरिद्वार स्वपन किशोर का कहना है कि असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किए जाने की बात के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है। फिलहाल स्थिति सामान्य है और शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव हो रहा है।


बदरीनाथ सीट के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास के अनुसार बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के सीमांत क्षेत्रों में पहली बार नौ हाई एल्टीट्यूड पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं, जिनमें 17 गावों के 3838 मतदाता मतदान करेंगे। राज्य बनने के बाद से सामान्य रूप से विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों के दौरान शीतकाल में इन क्षेत्रों में स्थानीय मतदाताओं की ओर से प्रवास न किए जाने की स्थिति में उनके ग्रीष्मकालीन प्रवास वाले गांवों में मतदान की व्यवस्था की जाती थी।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी


बूथ पर तैनात रुड़की सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी का कहना है कि वह लिब्बरहेडी बूथ पर मौजूद हैं। मारपीट में कुछ लोगों को चोटें आई हें। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

मौके पर फोर्स तैनात की गई है। विदित रहे कि मंगलौर विधानसभा सीट के लिब्बरहेडी के बूथ नंबर 53-54 नंबर पर बसपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं में लाठी डंडे चल गए हैं। जिसमें कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने सभी को खदेड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *