काम की खबर : आ गई हल्द्वानी में कोविड डेडिकेटेड चिकित्सालयों में खाली बेडों की सूची, यदि आवश्यकता हो तो सूची देखें और मरीज को ले जाएं

हल्द्वानी। कोरोना के मरीजों के लिए अब यहां के कोविड डेडिकेटेड चिकित्सालयों में बेड खाली होने लगे हैं। हल्द्वानी के इन सभी चिकित्सालयों में आक्सीजन वाले 319 बेड खाली है। जबकि आईसीयू में यहां 26 बेड खाली हैं और इन चिकित्सालयों में वेंटीलेटर वाले 5 बेड भी खाली हैं। विद आउट आक्सीजन वाले 41 बेड खाली हैं। इन तमाम चिकित्सालयों यह स्थिति आज शाम साढ़े चार बजे की हैं। इसलिए पाठकों से हमारा आग्रह है कि इन चिकित्सालयों में बेडों के भरने व खाली होने की स्थिति बदलती रहती है। अत: सत्यमेव जयते डाट काम मरीज को चिकित्सालय में ले जाने से पहले चिकित्सालय में संपर्क करके बेडों की ताजा स्थिति जानने की सलाह देता है।
कृष्णा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर हल्द्वानी में ऑक्सीजन वाले तीन बेड खाली हैं, जबकि आईसीयू और वेंटिलेटर बेड यहां कोई भी खाली नहीं है। बृजलाल हॉस्पिटल में 30 में से सिर्फ नौ ऑक्सीजन वाले बेड खाली हैं, जबकि आईसीयू और वेंटिलेशन में यहां कोई भी बेड खाली नहीं है। हल्द्वानी के साई हॉस्पिटल में 28 में से 8 बेड खाली हैं, जबकि आईसीयू और वेंटिलेटर में यहां कोई भी बेड खाली नहीं है। इस हॉस्पिटल में विदाउट ऑक्सीजन 4 बेड खाली हैं।
नीलकंठ हॉस्पिटल हल्द्वानी में इनमें से किसी भी सुविधा वाला कोई भी बेड खाली नहीं है। सेंट्रल हॉस्पिटल में ऑक्सीजन वाले 29 बेड खाली हैं, जबकि आईसीयू और वेंटिलेटर में यहां कोई बेड खाली नहीं है। विवेकानंद हॉस्पिटल में ऑक्सीजन वाले 26 बेड खाली हैं। जबकि आईसीयू और वेंटिलेटर वाले बेड यहां एक भी खाली नहीं हैं। बॉम्बे हॉस्पिटल हल्द्वानी में ऑक्सीजन वाले 4 बेड खाली हैं। आईसीयू में यहां 7 बेड खाली हैं जबकि वेंटिलेटर पर यहां कोई बेड खाली नहीं है। इसके अलावा विद आउट ऑक्सीजन वाले यहां 18 बेड खाली हैं।
सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन वाले दो बेड खाली हैं और विद आउट ऑक्सीजन वाले 4 बेड खाली है। आईसीयू और वेंटिलेटर पर यहां कोई बेड खाली नहीं है। सुबह हॉस्पिटल में ऑक्सीजन वाले 7 बेड खाली हैं, जबकि आईसीयू में यहां कोई बेड खाली नहीं है। इस हॉस्पिटल में वेंटीलेटर पर भी दो बेड खाली हैं, जबकि विद आउट ऑक्सीजन यहां 5 बेड मरीज को मरीजों को मिल सकते हैं। एसटीएच हॉस्पिटल हल्द्वानी में 202 ऑक्सीजन वाले बेड खाली हैं, जबकि आईसीयू और वेंटिलेटर पर यहां कोई बेड खाली नहीं है।
कल्याण हॉस्पिटल हल्द्वानी में ऑक्सीजन वाले 12 बेड खाली हैं, जबकि आईसीयू में यहां पर 3बेड खाली हैं और विद आउट ऑक्सीजन वाले यहां पर 2 बेड खाली हैं। मां नंदा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन वाले 7 बेड खाली हैं। यहां आईसीयू वाले तीन बेड खाली हैं और विदाउट ऑक्सीजन वाले 8 बेड खाली हैं। एसके नर्सिंग होम में 4 बेड ऑक्सीजन वाले खाली हैं, आईसीयू का एक बेड भी यहां खाली है और वेंटिलेटर वाला भी एक खाली है। बाबा नीम करोली हॉस्पिटल पीरुमदारा में ऑक्सीजन वाले 6 बेड खाली हैं। आईसीयू में यहां पर 7 बेड खाली हैं, वेंटिलेटर पर भी यहां पर दो बेड उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *