हिमाचल प्रदेश विस उपचुनाव : नालागढ़ में आधे से ज्यादा लोग डाल चुके हैं वोट, हमीरपुर और देहरा में भी लोगों में भारी उत्साह
शिमला। हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर चल रहे विधानसभा उपचुनाव लिए मतदान का आधा दिन गुजरने के बाद भी नालागढ़ में मतदाताओं को थम नहीं रहा है। नालागढ़ सीट पर अब तक अब तक आधे से ज्यादा अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। यहां दोपहर बाद एक बजे तक 51.59 फीसदी मतदाता अपने वोट डाल चुके हैं। जबकि दूसरीे नंबर पर हमीरपुर विधानसभा सीट है। जहां एक बजे तक 47.5 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के पत्नी कमलेश ठाकुर के राजनैतिक जीवन की कुंजी बनी देहरा सीट पर सबसे कम यानी 46.47 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है।
तीनों सीटों पर नए मतदाताओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। देहरा विधानसभा सीट के उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 46.47 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 39,359 लोगों ने वोट डाला है। इसमें 18,111 पुरुष व 21,248 महिला मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल कर चुके हैं।
दूसरी ओर प्रदेश के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर की जनता से उपचुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।
दूसरी ओर पूर्व सीएम व सदन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उपचुनाव पर कहा कि लोग बहुत उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं, इन तीनों क्षेत्रों में सरकार ने अपने दबाव का बहुत इस्तेमाल किया है, सभी लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाई गई हैं, हमारे कार्यकर्ताओं को पूरे दिन थाने में बैठाकर रखा गया।
उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव के दौरान सरकार ने क्या कुछ नहीं किया लेकिन इन सब के बावजूद जनता भाजपा को समर्थन देगी और भाजपा के विधायकों को चुनकर भेजेगी।