हल्द्वानी न्यूज : देवखड़ी नाले में बाइक समेत बहे व्यक्ति का 40 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग, बचाव दलों ने खंगाली हल्द्वानी की अंडर ग्राउंड नहर

हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर देवखड़ी नाले में गुरुवार आधी रात बाइक समेत बहे पेट्रोल पंप कर्मचारी 40 वर्षीय आकाश सिंह का 40 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के बाद पुलिस ने डॉग स्क्वॉड को भी सर्च अभियान में लगाया है। इन टीमों को शनिवार देर शाम तक सफलता नहीं मिल सकी थी।


बरेली के थाना सुभाषनगर क्षेत्र मूल निवासी आकाश सिंह की तलाश के लिए शनिवार को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की दो टीमों के 25 सदस्यों ने नगर निगम और सिंचाई विभाग की तकनीकि जानकारों के साथ मिलकर सुबह सात बजे से एक बार फिर सर्च अभियान शुरू किया। इसकी शुरुआत टेढ़ी पुलिया क्षेत्र में बह रही नहर के अंदर से की गई।


सड़क के दोनों तरफ से बचाव दल के लोगों को उतारा गया। दोपहर करीब 12:30 बजे तल्ली बमौरी क्षेत्र में नहर कवरिंग रोड पर नाले में किसी के पड़े होने की सूचना किसी महिला ने पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही बचाव दल के सदस्य महिला की बताई जगह पर पहुंचे, लेकिन वहां करीब पौन घंटे की तलाश के बाद भी कुछ नहीं मिला। इसके बाद टीम वापस टेढ़ी पुलिस लौटी और नगर निगम और दमकल के पोर्टेबल मोटर लगाकर नहर से पानी को बाहर निकालना शुरू किया लेकिन यहां भी देर शाम तक आकाश का कोई पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


लापता आकाश सिंह की तलाश के लिए शनिवार की सुबह पुलिस ने डॉग स्क्वॉड को भी लगाया। डॉग स्क्वॉड की टीम ने देवखड़ी नाले के आसपास और अन्य इलाकों में आकाश को तलाश किया लेकिन उसे भी सफलता हाथ नहीं लगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म


एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के अनुसार सर्च टीमें आकाश की लगातार तलाश कर रही हैं। फिलहाल लापता युवक का पता नहीं लग सका है। बचाव दल अपना पूरा प्रयास कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *