सोलन न्यूज़ : जवाहर पार्क के पास हुए झगड़े में नालागढ़ के दो युवक गिरफ्तार

सोलन। गत माह अंतिम सप्ताह में जवाहर पार्क के पास कुछ युवकों पर लाठी डंडों और तेज धार हथियार से हमला करने के मामले में पुलिस ने नालागढ़ क्षेत्र के दो लड़कों को गिरफ्तार किया है। सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 24 जून को पिंजाैर निवासी रज्जाक ने सोलन के सदर पुलिस थाने में दी गई तहरीर में बताया था कि वह 22 जून को वह अपने ताऊ शेर खान के पास सोलन आया था।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

इसके अगले दिन उसे किसी व्यक्ति ने फोन करके जवाहर पार्क के पास मिलने को बुलाया। जिस पर वह अपने ताऊ के बेटे असलम, अकरम, दोस्त ईश तथा हरमन के साथ जवाहर पार्क पहुंचा।

जहां पहले से मौजूद चार लड़कों ने उस पर हॉकी व तेज धार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में असलम और हरमन को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करके छानबीन की और कल यानी 17 जुलाई को हमले के दो आरोपियों नालागढ़ के नंगल गांव निवासी अभिषेक उर्फ टिंकू और जोघों के रहने वाले बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

पूछताछ में पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर आपस में पहले बहस बाजी हुई और उसके बाद मारपीट हो गई। एस पी के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *