हिमाचल: ‘चकमा’ दे रहा मानसून…नहीं हो रही बारिश, मौसम विभाग ने अब फिर ऑरेंज अलर्ट किया जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आगामी दो दिन भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 22 और 23 जुलाई को अधिकतर क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है और इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही विभाग की ओर से सैलानियों के साथ साथ स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी है। रविवार को भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी शिमला में सुबह से ही आसमान में बादल और धुंध छाई हुई है। आज भी अधिकतर हिस्सों में बारिश की आशंका मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश में बारिश में तेजी आने की संभावना है। खासकर सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस बार मानसून धीमी रफ्तार से चल रहा है और सामान्य से कम बारिश हुई है। खासकर प्रदेश के चार जिलों शिमला, मंडी, कांगड़ा और बिलासपुर में सामान्य के आसपास वर्षा हुई है, जबकि बाकी क्षेत्रों में बारिश सामान्य से कम दर्ज की गई है। सबसे कम बारिश लाहौल स्पीति, सिरमौर, सोलन और ऊना में हुई है। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं में इस बार कमी पाई गई है, जिसके चलते पहाड़ों में बारिश कम हो रही है, लेकिन आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश में मानसून रफ्तार पकड़ेगा और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।
वहीं, पिछले कई दिनों से मौसम विभाग बारिश का पूर्वानुमान लगा रहा है, लेकिन बारिश ना होने से किसान परेशान हैं। फसलों पर इसका असर पड़ रहा है। कई क्षेत्रों में बरसात के मौसम में भी सूखे की स्थिति बनी हुई है। कई क्षेत्रों में तो दो सप्ताह से बारिश नहीं हुई है। इसके कारण लोग गर्मी से भी परेशान हैं।