हरियाणा ब्रेकिंग: शराब न मंगाने पर उतारा मौत के घाट, गन्ने के खेत में पड़ी मिली किसान की लाश

पलवल। हसनपुर थाना अंतर्गत गांव सहदेव का नंगला में शराब नहीं मंगाने पर किसान की हत्या कर दी गई। किसान का शव खेत में गन्ने की फसल के बीच पड़ा हुआ मिला। हसनपुर थाना पुलिस ने मामले में मृतक के पुत्र की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शराब नहीं मंगाने पर दिया वारदात को अंजाम
हसनपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार के अनुसार, मामले में गांव चांदहट के रहने वाले नरेंद्र ने शिकायत दी है कि उसके पिता धर्मवीर ने गांव सहदेव का नंगला में खेत पट्टे पर लिए थे। बीती 19 जुलाई को शाम के करीब सात बजे उसके पिता का फोन आया। उसके पिता धर्मवीर ने कहा कि उसे पेप्सी, गुलशन, टिंकू और दो अन्य ने जबरदस्ती शराब पिला दी है। उक्त लोग उससे शराब मंगाने की मांग कर रहे हैं। बताया कि शराब नहीं मंगाने पर उक्त लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसके बाद उनके पिता ने फोन काट दिया। उन्होंने अगले दिन अपने पिता को फोन मिलाया, मगर फोन बंद आ रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल के स्कूल शिक्षकों को ट्रेनिंग देगा IIM सिरमौर, लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 200 स्कूलों के प्रमुख होंगे ट्रेंड

गन्ने के खेत में पड़ा मिला शव
इसके बाद वह अपने स्वजन को लेकर सहदेव का नंगला पहुंचा और अपने पिता की तलाश शुरू कर दी। उन्हें गन्ने के खेत में उनके पिता का शव मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : ठोडो मैदान की सीढ़ियों के पास मिला अचेत व्यक्ति, चिकित्सालय पहुंचने से पहले तोड़ा दम

मामले की जांच में जुटी है पुलिस
हसनपुर थाना प्रभारी के अनुसार, इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएफएल टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं। जिला नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *