हरियाणा ब्रेकिंग: शराब न मंगाने पर उतारा मौत के घाट, गन्ने के खेत में पड़ी मिली किसान की लाश
पलवल। हसनपुर थाना अंतर्गत गांव सहदेव का नंगला में शराब नहीं मंगाने पर किसान की हत्या कर दी गई। किसान का शव खेत में गन्ने की फसल के बीच पड़ा हुआ मिला। हसनपुर थाना पुलिस ने मामले में मृतक के पुत्र की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शराब नहीं मंगाने पर दिया वारदात को अंजाम
हसनपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार के अनुसार, मामले में गांव चांदहट के रहने वाले नरेंद्र ने शिकायत दी है कि उसके पिता धर्मवीर ने गांव सहदेव का नंगला में खेत पट्टे पर लिए थे। बीती 19 जुलाई को शाम के करीब सात बजे उसके पिता का फोन आया। उसके पिता धर्मवीर ने कहा कि उसे पेप्सी, गुलशन, टिंकू और दो अन्य ने जबरदस्ती शराब पिला दी है। उक्त लोग उससे शराब मंगाने की मांग कर रहे हैं। बताया कि शराब नहीं मंगाने पर उक्त लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसके बाद उनके पिता ने फोन काट दिया। उन्होंने अगले दिन अपने पिता को फोन मिलाया, मगर फोन बंद आ रहा था।
गन्ने के खेत में पड़ा मिला शव
इसके बाद वह अपने स्वजन को लेकर सहदेव का नंगला पहुंचा और अपने पिता की तलाश शुरू कर दी। उन्हें गन्ने के खेत में उनके पिता का शव मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
हसनपुर थाना प्रभारी के अनुसार, इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएफएल टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं। जिला नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।