हिमाचल ब्रेकिंग: गोवंश से भरे 2 ट्रक पुलिस ने किए बरामद ट्रक के ऊपर भरा था भूसा नीचे छुपाया था गोवंशर
कुल्लू। जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस की टीम ने एक बार फिर से गोवंश से भरे हुए दो ट्रक पकड़े हैं। पुलिस ने ट्रक ड्राइवरों पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, एक ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला है। जिसकी पुलिस द्वारा तलाशी की जा रही है। आरोपी ट्रक के ऊपर भूसा और नीचे गोवंश भरकर ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने अब सभी गोवंश को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपियों पर पशुओं के प्रति क्रूरता एवं पशु चोरी का मामला दर्ज किया है। मनाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला हवलदार गृह रक्षक ठाकुर देव ने दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि वो वर्तमान में एआरटीओ धर्म कान्टा बाहंग में तैनात हैं। जब वो अपने स्टाफ के साथ एआरटीओ धर्म कान्टा बाहंग में मौजूद थे, तो उसी समय मनाली की तरफ से दो ट्रक (नंबर JK 19A 2916 और JK 14F4473) आए।
जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं आरोपी
हवलदार गृह रक्षक ठाकुर देव ने बताया कि जब ट्रक को रूटीन चेकिंग के लिए रोका गया तो, एक ट्रक ड्राइवर ने अपना नाम बरकत अली और उसके हेल्पर ने अपना नाम मोहम्मद अख्तर बताया गया। दोनों जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। इसी दौरान दूसरे ट्रक का ड्राइवर मौके से भाग खड़ा हुआ, जबकि उसी ट्रक में बैठे उसके हेल्पर ने अपना नाम मोहम्मद यासीन बताया, वो जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले का रहने वाला है। ये दोनों ट्रक तिरपाल लगाकर बंद किए हुए थे। जांच करने पर पाया गया कि दोनों ट्रकों में पशु जोर जबरदस्ती व क्रूरता से डाले गए थे।
दोनों ट्रकों में 23 पशु बंद
हवलदार गृह रक्षक ठाकुर देव ने बताया कि जब मौके पर जांच के दौरान पशुओं की गिनती की गई तो ट्रक नंबर JK 19A 2916 में 03 बैल, 10 गाए और ट्रक नंबर JK 14F4473 में 06 गाए, 04 बैल क्रूरतापूर्वक बंद किए गए थे। जिसके कारण इन 23 पशुओं को अनावश्यक पीड़ा और यातना पहुंची है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके से फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।