‘राहत की बौछार’: दिल्लीवालों को आज साथ में छाता लेकर निकलने की जरूरत, गर्मी से राहत दिलाएगी बारिश

नई दिल्ली। बुधवार सुबह हुई झमाझम और दिन में रुक-रुककर होती रही हल्की बरसात ने दिल्ली वासियों को गर्मी से तो कुछ राहत दिलाई ही, तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बृहस्पतिवार को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। बादलों की आवाजाही भी दिनभर बनी रहेगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 26 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी

सुबह-सुबह हुई तेज बारिश
बुधवार सुबह जब दिल्लीवासी सोकर उठे तो बाहर काले घने बादल छाए हुए थे। देखते ही देखते तेज वर्षा शुरू हो गई, जो लगभग डेढ़ घंटे तक चलती रही। इसके बाद भी दिन भर बादल छाए रहे और बीच-बीच में रुक रुककर बूंदाबांदी अथवा हल्की वर्षा होती रही।

बुधवार को कितनी हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में 27.0 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, जबकि सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 9.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वर्षा और बादलों की आवाजाही तापमान पर भी देखने को मिला। अधिकतम तापमान जहां सामान्य से एक डिग्री कम 33.8 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले यह एक डिग्री ज्यादा 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चामुंडा कालोनी में नेपाली किशोर ने लगाई फांसी, मौत

कल कितना दर्ज हुआ तापमान
इसी तरह से न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। एक दिन पहले यह 27.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था। हवा में नमी का स्तर 100 से 74 प्रतिशत रहा। इसके चलते दिल्ली वासियों को गर्मी व उमस का सामना भी करना पड़ा। वहीं, मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की हवा भी लगातार साफ बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 97 रहा। इस स्तर की हवा को”संतोषजनक”श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के दौरान भी वायु गुणवत्ता का स्तर लगभग इसी के आसपास रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *