देहरादून : “सेवा ही संगठन” अभियान में भाजपा की वर्चुअल बैठक, सुनी कार्यकताओं की समस्याएं

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे “सेवा ही संगठन” अभियान के अंतर्गत जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर की अध्यक्षता में देहरादून जिले के किसान मोर्चे व ओबीसी मोर्चो के एक वर्चुअल बैठक आहूत की गई।

इस बैठक के माध्यम से “सेवा ही संगठन” अभियान के अंतर्गत चल रहे सहायता कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। जिलाध्यक्ष द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ कार्यकताओं की समस्याएं सुनी गयी एवं उनके सुझावों का स्वागत भी किया।

जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने कहा कि कोरोना काल में संगठन द्वारा चल रहे सेवा कार्यों में किसान मोर्चा और ओबीसी मोर्चा की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना की गाईडलाइन का पालन करते हुए व अपने आप को सुरक्षित रखते हुए प्रत्येक जरूरतमंद की मदद करनी है। उन्होंने कहा कि सभी को कोरोना संक्रमण की इस विकट परिस्थिति में जनता की सेवा करने के साथ-साथ विपक्ष द्वारा जनता के बीच फैलाई जा रही भ्रांतियों का खंडन करना एवं जागरूकता लाने का कार्य पूरी सजगता से करना चाहिए। बैठक का संचालन जिला महामन्त्री अरुण कुमार मित्तल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश जुगलान, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राम बहादुर छेत्री, चंद्रभान सिंह पाल, अनिल तीर्थवाल, रविंदर धीमान, सुशील जयसवाल, जोगेन्द्र सिंह, जैरनल सिंह, जितेंद्र पोखरियाल, अनुराग कलुडा, यशवंत सिंह रावत अजेय थापा सहित किसान मोर्चा व ओबीसी मोर्चे के सभी जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व मण्डल महामंत्री उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बस अड्डे पर पीआरडी जवान से मारपीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *