देहरादून : मुख्यमंत्री ने किया 500 बेड वाले कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन
देहरादून। आईडीपीएल परिक्षेत्र में डीआरडीओ व एम्स ऋषिकेश की ओर से राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की स्मृति में तैयार किए गए 500 बेड के राइफलमैन जसवंत सिंह रावत एम.वी.सी. कोविड केयर सेंटर का बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के आपसी समन्वय से निर्मित अस्पताल का संचालन एम्स ऋषिकेश द्वारा किया जाएगा, जिससे कोविड संक्रमित मरीजों को काफी हद तक चिकित्सा सहायता मिल सकेगी।
बुधवार को अस्पताल के शुभारंभ के लिए आईडीपीएल पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत, डीआरडीओ के निदेशक बीके दास व अन्य अधिकारियों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की स्मृति में स्थापित अस्पताल से कोरोना मरीजों को भर्ती करने में आ रही बेड व अन्य दूसरी दिक्कतों से निजात मिलेगी। इस अवसर पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने भारत-चीन युद्ध में राइफलमैन जसवंत सिंह रावत के योगदान को याद किया।
इस अवसर पर निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि राइफलमैन जसवंत सिंह रावत एम.वी.सी. कोविड केयर सेंटर में कुल 500 बेड होंगे। जिनमें से 400 ऑक्सीजन बेड के अस्पताल का संचालन आईडीपीएल में और 100 बेड के आईसीयू-वेन्टिलेटर बेडों का संचालन एम्स ऋषिकेश में किया जाएगा। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि अस्पताल में सिर्फ कोविड मरीजों का दाखिला व उपचार किया जाएगा, जिनकी पंजीकरण व भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, काबीना मंत्री गणेश जोशी, ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं, जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव, एम्स के डीन प्रोफेसर मनोज गुप्ता, डीएचए प्रो. यूबी मिश्रा, एमएस प्रो. बीके बस्तिया, राइफलमैन जसवंत सिंह रावत कोविड केयर सेंटर के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार हांडू, एम्स के वित्तीय सलाहकार कमांडेंट पीके मिश्रा, कोविड केयर सेंटर के प्रभारी डा. मधुर उनियाल, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल, विधि अधिकारी प्रदीप चंद्र पांडेय आदि मौजूद थे।