टिहरी न्यूज : घर पर गिरा मलबा, जिंदा दफन हो गईं मां बेटी
सोलन। टिहरी के बालगंगा क्षेत्र के तोली गांव में घर पर मलबा आने से मां बेटी जिंदा दफन हो गए। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को चारचार लाख रुपये की राहत राशि के चेक उपलब्ध करा दिए हैं।
टिहरी के जिलाधिकारी के अनुसार बालगंगा क्षेत्र तोली गांव में मां बेटी घर के ऊपर मलबा आने से मलबे में दफन हो गई। घटना शनिवार तड़के की है । सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने दोनों शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गौर हो कि आपदा कंट्रोल रूम में रात 3 बजे घनसाली के ग्राम तौली में करीब रात डेढ बजे एक मकान के भूस्खलन की चपेट में आने की सूचना मिली।
मकान में महिला सरिता देवी और उसकी बेटी अंकिता (15) के दबने से मौत हो गई। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख के राहत राशि के चेक तथा आवास क्षति का 01 लाख 35 हजार रुपए का चेक कल ही तत्काल उपलब्ध कराए गए। 2 पशु हानि होने पर संबंधित पशुपालकों को 57 हजार 500 रुपए की मुआवजा राहत राशि के चेक वितरित किए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि तिनगढ गांव को कल ही खाली कराकर प्रभावित परिवारों को अस्थाई राहत शिविर रा.ई.का. बिनकखाल में शिफ्ट किया गया। शिविर में प्रभावितों हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। आपदाग्रस्त ग्राम तोली, जखाणा, कोट, विशन, थाती बूढाकेदार, पिंसवाड़ उरणी, अगुण्डा, कोटी आदि ग्रामों में सार्वजनिक रास्ते, कृषि भूमि, सड़क, पेयजल लाईन, विद्युत आदि परिसम्पत्तियों के क्षति आंकलन/सर्वे कार्य हेतु कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, राजस्व, उद्यान, समाज कल्याण, सहकारिता विभाग के अधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि 27 जुलाई को अतिवृष्टि/बादल फटने से पिन्सवाड़ में तोली, कोटी, जखाणा, पिन्सवाड़, अगुण्डा में ट्रांसफार्मर व विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिसकी सुचारीकरण की कार्यवाही की जा रही है।