सोलन ब्रेकिंग : सनवारा के पास अखबार ला रही बोलेरो पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, एक की मौत, मां बेटे समेत तीन घायल

सोलन। सनवारा में चंडीगढ़ से अखबार लेकर आ रही बोलेरो कार पर पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आ गई। आज तड़के हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन लोगों को गंभीर रूप से घायलावस्था में ईएसआई हास्पीटल परवाणू भेजा गया। इस हादसे में घायल हुए लोगों में जालंधर सिटी निवासी मां और उसका बेटा भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू


सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के सवा तीन बजे के आसपास चंडीगढ़ से शिमला की ओर अखबार लेकर आ रही बोलेरो PB—08 CP 9686 के ऊपर एनएच05 पर स्थित आई लव हिमाचल पार्क के पास पहाड़ से पत्थर आ गिरे। हादसे में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को ईएसआई हास्पीटल भेजा गया है।

पहाड़ी से गिरे पत्थरों के बीच खड़ी हादसाग्रस्त गाड़ी


मृतक की पंजाब के कपूरथला जिले के फगवाड़ा क्षेत्र के पलाही गेट निवासी 40 वर्षीय देवराज के रूप में हुई है। जबकि घायलों में शिनाख्त बोलेरो चालक पंजाब के होशियारपुर के गढ़शंकर निवासी 40 वर्षीय कुलदीप सिंह भी शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

इसके अलावा हादसे में कार के अंदर बैठे जालंधर सिटी निवासी 43 वर्षीय वंदना सोंधी और उनका 23 वर्षीय बेटा भावुक भी घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *