हल्द्वानी ब्रेकिंग : साइकिल लेकर निकला 11 वर्षीय बालक नहीं लौटा तो परिजन हो गए परेशान, पुलिस ने यहां से ढूंढ निकाला

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के लोहरियासाल मल्ला गांव से एक 11 वर्षीय बालक घर से साइकि लेकर निकला और शाम तक वापस नहीं लौटा तो घर में अनिष्ट की आशंका के साथ चिंत बढ़ गई। मामला आनन फानन में पुलिस के दरवाजे तक जा पहुंचा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बालक को एमबी इंटर कालेज के मैदान में चल रही नुमाइश से ढूंढ निकाला गया। बच्चे को काउंसलिंग के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत


मिली जानकारी के अनुसार लोहरिया साल मल्ला निवासी एक व्यक्ति ने मुखानी पुलिस थाने को सूचना दी कि उसका 11 वर्षीय बेटा हर रोज की भांति लगभग साढ़े तीन बजे अपनी साइकिल लेकर घर से निकला था। लेकिन शाम होने तक वह घर नहीं लौटा। इससे पहले वह कभी भी इतनी देर तक घर से बाहर नहीं रहा। इस पर मामले की गंभीरता को भापंते हुए पंकज जोशी ने पुलिस टीम को बच्चे की तलाश की जिम्मेदारी सौंपी।

शायद इसी दिन के लिए कहा था इंदौरी साहब ने…आसमां लाए हो…

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा


टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को आस-पास हल्द्वानी क्षेत्र में, बाजार एवं हल्द्वानी में लगी नुमाइश में ढूंढ खोज शुरू की। नुमाईश में एक घंटे की तलाश के बाद पुलिस टीम ने बालक को बरामद कर लिया है। बालक की पुलिस टीम द्वारा बालक की काउंसलिंग कर उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।

विश्वासघात : सोलन के सुमन हत्याकांड की अब तक की कहानी सुनिए तेजपाल नेगी की जुबानी

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

गुमशुदा बालक के सकुशल वापस मिलने पर उसके परिजनों के द्वारा नैनीताल पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

आ अब लौट चलें : एक बार अनिल दीप महल के खेतों पर जाएं आखें फटी रह जाएंगी आपकी


पुलिस टीम में उप निरीक्षक रजनी आर्या, बलवंत सिंह, जगदीश राठौर, गणेश गिरी, रणवीर सिंह व धीरज सुगड़ा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *