सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने ध्वस्त किया रोपड़ के चिट्टा सप्लायर जिम्मी का नेटवर्क, सरगना समेत 6 अंदर

सोलन। सोलन पुलिस ने रोपड़ से हिमाचल में नशे का कारोबार करने वाले हरप्रीत सिंह को सलाखों के पीछे डालकर उसके नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक हरप्रीत सिंह समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोलन निवासी एक वह युवक भी है जिस पर 2017 में बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ था और वह फिलवक्त अदालत से जमानत पर है।


सोलन के एडिशनल एसपी राजकुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में खुलासा किया कि 23 जुलाई को जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर पावर हाउस रोड़ सोलन में खड़ी गाड़ी को चैक किया तो कार में सवार दो युवकों सोलन निवासी 35 वर्षीय राजीव गुप्ता व यहीं के 26 वर्षीय अमित रावत को करीब 19 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। उस कार को भी जब्त कर लिय गया जिसमें वे सवार थे।

आ अब लौट चलें : एक बार अनिल दीप महल के खेतों पर जाएं आखें फटी रह जाएंगी आपकी

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

जब उन्हें अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया गया तो पूछताछ में उन्होंने बताया कि इस चिट्टे के सप्लायर नेटवर्क का आरोपी रोपड़ निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ जिम्मी नामक एक व्यक्ति है। जो काफी समय से हिमाचल में चिट्टे की आूर्ति कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने 31 वर्षीय हरप्रीत सिंह को मोहाली पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे अदालत में पेश करके पुलिस ने तीन नि की रिमांड भी हासिल कर ली है।

शायद इसी दिन के लिए कहा था इंदौरी साहब ने…आसमां लाए हो…

इस मामले की जांच में जांच पर पाया गया है कि आरोपी हरप्रीत सिंह इससे पहले भी नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त रहा है, उसके खिलाफ थाना गनौली रोपड़ में चिट्टा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं, जिनमें इससे करीब 22 ग्राम चिट्टा पुलिस द्वारा बरामद किया गया था । जांच पर यह भी पाया गया है कि आरोपी हरप्रीत सिंह काफी समय से हिमाचल प्रदेश के युवाओं को चिट्टा सप्लाई कर रहा था ।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप
मीडिया से बात करते एएसपी सोलन राजकुमार


जांच के दौरान यह भी पाया गया है कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी राजीव गुप्ता पहले भी अपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है, जिसके विरुद्ध पुलिस थाना सदर सोलन में वर्ष 2017 में बलात्कार का मामला पंजीकृत है, जिसमें उसे उच्च न्यायालय से जमानत मिली हुई है। गिरफ्तार दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में है।

विश्वासघात : सोलन के सुमन हत्याकांड की अब तक की कहानी सुनिए तेजपाल नेगी की जुबानी


एएसपी राजकुमार ने बताया कि 25 जुलाई की रात्रि को पुलिस थाना सदर सोलन की पुलिस टीम द्वारा एक गुप्त सूचना पर गांव बावरा चम्बाघाट स्थित एक मकान से तीन अर्की निवासी 24 वर्षीय नितिन कुमार, सलोगड़ा निवासी 24 वर्षीय दीक्षित शर्मा व सोलन निवासी 21 वर्षीय साहिल को करीब 6 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया, गिरफ्तार तीनों आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर जाँच की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

जिस पर पाया गया कि उन्होंने भी यह चिट्टा पूर्व में पकड़े गए हरप्रीत सिंह उर्फ जिम्मी से ही खरीदा था। मामलों की जांच जारी है । इस तरह से पुलिस ने हरप्रीत उर्फ जिम्मी नेटवर्क के सरगना समेत छह लोगों को सलाखों के पीछे डाल कर उनका नेटवर्क ध्वस्त कर दिया है।

लाखों सदमे ढेरों गम…एक मिनट में रो न पड़ें तो कहना


सोलन पुलिस द्वारा पिछले एक वर्ष में अब तक बाहरी राज्यों के 100 से ज़्यादा नशा तस्करों का गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमे चिट्टे व अन्य प्रकार के नशे के 90 बड़े सप्लायर शामिल हैं। यह लोग दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों के रहने वाले हैं।

इनमें 8 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल हैं। इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 30 से ज़्यादा बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्कों को ध्वस्त किया गया है। जिससे हज़ारों युवाओं को चिट्टे की आपूर्ति बंद हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *