पेरिस ओलंपिक 2024: अब मनु भाकर ने सरबजोत के साथ देश को दिलाया दूसरा पदक
पेरिस। पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। भाकर और सरबजोत ने कोरिया की जोड़ी को मात देते हुए ये उपलब्धि हाासिल की है। भारतीय जोड़ी ने कोरियाई की ओह ये जिन और ली वोनहो को 16-10 से हराकर देश को इस ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया। मनु भाकर एक ओलंपिक में दो गोल्ड मेडल जीतने वाले पहली भारतीय महिला हैं। यह भारत का पेरिस ओलंपिक में दूसरा कांस्य पदक है। इससे पहले मनु भाकर ने इसी इवेंट की महिला सिंगल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
भारतीय जोड़ी ने पहला राउंड हारने के बाद कोरियाई शूटर्स को कोई मौका नहीं दिया। सरबजोत के मुकाबले मनु भाकर का निशाना ज्यादा स्टीक और अचूक था। ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने आठ राउंड जीते।
वहीं कोरियाई जोड़ी सिर्फ पांच राउंड ही जीत सकी। मनु भाकर से अब देश को तीसरे मेडल की भी उम्मीद है। शूटिंग में उनका अभी एक इवेंट बचता है।
मेडल जीतने पर मनु भाकर को पीएम मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी के X अकाउंट पर बधाई देते हुए लिखा, ‘ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने पर बधाई।
दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है। भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है। मनु के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है।’