उफ ये चिपचिपी गर्मी: उत्तराखंड में इस बार ज्यादा बारिश फिर भी उमस में कोई कमी नहीं
देहरादून। उत्तराखंड में इस महीने अब तक सामान्य से 19 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। लेकिन, दिन के समय उमस बरकरार है। देहरादून समेत कई शहरों का तापमान दो से पांच डिग्री ज्यादा दर्ज हो रहा है। पहले बारिश और फिर उमस से पेट और त्वचा से जुड़ी बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
जुलाई में देहरादून का अधिकतम पारा सामान्य तौर पर 30 डिग्री तक रहता है। लेकिन, यह 33 से 35 डिग्री तक पहुंच रहा है। पंतनगर, मसूरी, टिहरी और मुक्तेश्वर समेत विभिन्न शहरों में भी तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री ज्यादा बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार, अलसुबह और रात को ही ज्यादातर बारिश हो रही है।
दिन में धूप निकल रही है, जिसके चलते अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर जा रहा है। उन्होंने बताय कि प्रदेशभर में 30 जुलाई और एक अगस्त को बारिश बढ़ेगी। जौलीग्रांट में 136.4 एमएम बारिश दर्ज मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून में रविवार रात जमकर बारिश हुई। रात आठ बजे से लेकर देर रात दो बजे तक जौलीग्रांट में करीब 136.4, देहरादून में 92, हरिपुर में 73.2, लोहाघाट में 52 और कर्णप्रयाग में 44.6 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बागेश्वर में सबसे ज्यादा, पौड़ी में कम बरसे बादल
जुलाई के महीने में उत्तराखंड में करीब 463.2 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य (389.2 एमएम) से 19 फीसदी ज्यादा है। इस अवधि में बागेश्वर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। यहां सामान्य से 265 फीसदी ज्यादा यानी 949 एमएम बारिश हुई। जबकि, सबसे कम बारिश पौड़ी गढ़वाल में दर्ज हुई, जहां 261.1 एमएम बारिश दर्ज की गई। यह सामान्य से 36 फीसदी कम है। दून में अब तक 636.4 एमएम बारिश दर्ज हुई है।
देहरादून का तापमान
25 जुलाई 33.4 डिग्री सेल्सियस
26 जुलाई 33 डिग्री सेल्सियस
27 जुलाई 31.3 डिग्री सेल्सियस
28 जुलाई 35.2 डिग्री सेल्सियस