मिशन हौसला : बागेश्वर पुलिस का सराहनीय कार्य, माता-पिता व छोटी बच्ची को छोड़ा सीएचसी बैजनाथ

बागेश्वर। मिशन हौसला अभियान के तहत थानाध्यक्ष बैजनाथ द्वारा उपचार के लिए बच्ची को सकुशल हॉस्पिटल पहुंचाया।

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा वर्तमान में बढ़ते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में लगाये जा रहे कोविड कर्फ्यू के दौरान नियमों का पालन कराये जाने के साथ-साथ मिशन हौसला अभियान के तहत आम जनमानस की सहायता किये जाने जैसे-लोगों को राशन, दवाइयां तथा अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान किये जाने तथा वृद्ध/बीमार/असहाय लोगों की हर सम्भव सहायता किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है।

विगत कुछ दिनों से गरूड़ बैजनाथ मोटर मार्ग में स्थित वैली पुल में निर्माण कार्य होने के कारण आज प्रातः मोटर मार्ग में कुछ समय यातायात बाधित हो गया था। यातायात व्यवस्था बाधित होने पर एक व्यक्ति अपनी पत्नी व डेढ़ वर्ष की बच्ची के साथ वाहन से उतरकर पैदल हॉस्पिटल की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

इस दौरान थानाध्यक्ष बैजनाथ पंकज जोशी थाना क्षेत्र में भ्रमण/चैकिंग करते हुए वहां से जा रहे थे तो उन्होनें बैजनाथ पैट्रोल पम्प के पास उक्त व्यक्ति को देखा तो वाहन रोककर उनसे वार्ता की गई तथा छोटी बच्ची के साथ पैदल जाने का कारण पूछा। इस पर उक्त व्यक्ति ने बताया कि उनकी बच्ची का स्वास्थ्य खराब है, जिसके उपचार के लिए वो हॉस्पिटल जा रहे हैं। इस पर थानाध्यक्ष बच्ची व उसके माता-पिता को थाने के वाहन में बैठाकर सीएचसी बैजनाथ ले गये। जहां पर चिकित्सकों द्वारा बच्ची का उपचार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

थानाध्यक्ष द्वारा उपचार के लिए बच्ची को समय पर सरकारी वाहन से हॉस्पिटल पहुंचाने पर बच्ची के माता-पिता व स्थानीय लोगों द्वारा थाना पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *