सोलन ब्रेकिंग: पकड़ा गया परवाणू की फैक्ट्री से सामान चुराने वाला गंजू, महिला सहयोगी भी गिरफ्तार

सोलन। परवाणू पुलिस ने परवाणू में गैस चूल्हे की प्लेटें बनाने वाली कंपनी से चोरी करने वाले गंजू नामक एक आरोपी व उसकी सहयोगी यूपी के आजमगढ़ निवासी महिला को गिरफ्तार किया है। उनके हवाले से चोरी गया काफी सामान बरामद कर लिया गया है।

सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार परवाणू के सेक्टर 1 निवासी धर्म सिंह ने परवाणू पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि सेक्टर 1 परवाणू में उनकी Dip-tray की कम्पनी है। जिसमें गैस चूल्हे की प्लेटे बनाई जाती है । 29 जुलाई को वे कम्पनी को अच्छी तरह से बन्द करके अपने घर चले गये थे। 30 जुलाई को प्रातः उनकी कम्पनी के कर्मचारी ने उन्हें बताया कि कम्पनी के मेन गेट के दरवाजे की कुण्डी खुली है, इस जानकारी पर वे तुरंत कम्पनी में आये तथा सामान चैक किया। अन्दर से 3 मोटरें, व 580 किलोग्राम Dip-tray स्टील की प्लेटें चोरी हुई पाई गई। यह प्लेटें गैस चूल्हें के ऊपर लगाई जाती है।

चोरी हुये सामान की कीमत लगभग 2लाख 12 हजार रूपये आंकी गई। धर्म सिंह की शिकायत पर परवाणू थाने में 30 जुलाई को चोरी मामला दर्ज किया गया । इस मामले की जांच के दौरान थाना परवाणू की पुलिस टीम ने कम्पनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया तो उसमें एक व्यक्ति चोरी को अन्जाम देता नजर आ रहा था। जिसको धर्म सिंह ने कामली निवासी हरीश उर्फ गन्जू के रूप में पहचान की। पुलिस थाना परवाणू की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुये आरोपी 26 वर्षीय हरीश उर्फ गंजू को गिरफतार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी हुये सामान में से दो मोटरों को बरामद कर लिचया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

आरोपी से पूछताछ व जांच के दौरान उक्त मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता भी पाई गई। जिसके आधार पर उक्त मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी महिला मूलरूप से यूपी के आजमगढ़ और परवाणू के सेकटश्र पांच मेंकबाड़ी की दुकान चलाने वाली 48 वर्षीया प्रोमिला को आज गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान पाया गया है कि गिरफ्तार आरोपी हरीश उर्फ गंजू पहले भी अपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है। जिसके विरुध परवाणू थाने में एक व थाना हरियाणा कालका थाने में चोरियों के दो मामले दर्ज है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास

हरिद्वार में कांवड़ियों पर आसमान से पुष्पवर्षा और जमीन पर सीएम ने धोए पैर

शायद इसी दिन के लिए कहा था इंदौरी साहब ने…आसमां लाए हो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *