सोलन ब्रेकिंग : कसौली पुलिस ने दबोचा, केवाईसी के बहाने दो लाख की चपत लगाने वाला

सोलन। कसौली पुलिस ने तीन साल से पुलिस की पकड़ से बचते फिर रहे एक ऐसे साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। उसे सोलन पुलिस ने अदालत ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 31 जुलाई 2021 को सदर बाजार कसौली निवासी साजीव सूद ने पुलिस थाना कसौली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 31 जुलाई 2021 को उन्हें एक फोन आया था।

जिसमें उन्हें बताया गया कि उनका इसकी बीएसएनएल का सिम बन्द होने जा रहा है। उसे चालू रखने के लिये इसे इसी मोबाईल नम्बर पर केवाईसी अपडेट के लिये डिटेल देनी होगी। इस पर उनकी पत्नी ने कालर को तमाम डिटेल उपलब्ध करा दी। कुछ समय बाद पता चला कि उनके अकाउंट को हैक करके खाते से करीब 2 लाख रुपये निकाल लिये गये।

शायद इसी दिन के लिए कहा था इंदौरी साहब ने…आसमां लाए हो

इस शिकायत पर पुलिस थाना कसौली में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। जांच के दौरान शिकायतकर्ता का बैंक से अकांउट का रिकार्ड प्राप्त किया गया। जिसके आधार पर पता चला कि यह पैसा दो अलग अलग एप्लीकेशन्स के माध्यम से जयपुर विद्युत विटरन निगम लिमिटिड व पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटिड के खातों में ट्रांन्सफर हुआ था। जिस पर पुलिस टीम ने उक्त दोनों कार्यालय में जाकर पता किया तथा बिजली के बिलों को प्राप्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

बारिश का कहर : हिमाचल में बारिश 50 लापता, 4 शव बरामद, मंडी के पद्धर के स्कूल बंद, बागीपुल बस स्टैंड लापता, सीएम समेज पहुंचे

जिसकी जांच करने पर पाया गया कि उक्त बिल विदिशा ई-मित्र केन्द्र जिसका संचालक पूर्वी जयपुर के लुनियावास, गोवर्धनधाम खौरी मार्ग निवासी राजेश वर्मा के माध्यम से जमा कराए गए थे। इसके बाद से ही आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिये इधर उधर भागता फिरता रहा। बुधवार को कसौली पुलिस की टीम ने उसे उसके घर से गिरफ्तमार कर लिया। उससे मामले में पूछताछ के लिए आज अदालत में पेश करने के साथ पुलिस रिमांड पर सोंपने का आवेदन किया गया। अदालज ने उसकी पांच दिन की पुलिस रिमांड स्वीकार कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *