सोलन न्यूज : परवाणू के उद्योग से सामान चोरी के मामले में पिकअप में चोरी का सामान ढोने वाला चालक भी गिरफ्तार
सोलन। परवाणू के सैक्टर एक स्थित उद्योग से चालीस हजार रुपये मूल्य का सामान चुराने के मामले में पुलिस ने उस पिकअप के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है जो अपने वाहन में चोरी किए गए सामान को लेकर गया था। गिरफ्तार किए गए पिकअप चालक पर हरियाणा के पिंजौर थाने में मादक पदार्थ बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज है।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में 30 जुलाई को परवाणू पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में परवाणू के सेक्टर 1 में डीप ट्रे उद्योग चलाने वाले धर्म सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी।
उन्होंने बताया था कि 29 जुलाई को वह अपने उद्योग को अच्छी तरह से बंद अपने घर गया था। लेकिन अगली सुबह उनकी कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि कंपनी के दरवाजे खुले हुए हैं। जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां से तीन मोटरें औ 580 किग्रा डीप ट्रे प्लेटें गायब थीं। यह प्लेटें गैस चूल्हे के ऊपर फिट की जाती हैं। चोरी गए सामान की कीमत 2 लाख 12 हजार रुपये आंकी गई थी।
इसके बाद पुलिस ने कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को जांचा तो पता चला कि एक व्यक्ति अंदर खड़ी महिंद्रा पिकअप में चोरी किया सामान लाद रहा है। इस व्यक्ति को कंपनी के मालिक ने कामली निवासी हरीश ऊर्फ गंजू के रूप में पहचाना था।
इसके बाद पुलिस ने गंजू को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उसने चुराए गए सामान को परवाणू के सेक्टर—5 में कबाड़ी की दुकान चलाने वाली यूपी के आजमगढ़ निवासी प्रोमिला को बेचा था। पुलिस ने 31 जुलाई को प्रोमिला को भी गिरफ्तार कर लिया था।
दोनों से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि जिस महिंद्रा पिकअप में चोरी का सामान कंपनी से कबाड़ी की दुकान तक पहुंचाया गया था उसे कसौली के कोटबेजा निवासी 35 वर्षीय गुलशन कुमार चला रहा था। इस आरोपी को पुलिस ने कल यानी एक अगस्त को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान यह भी पाया गया कि गुलशन कुमार पहले भी अपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। उसके विरुद्ध पुलिस थाना पिंजौर हरियाणा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज है । आज उसे अदालत में पेश किया जाएगा।