हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर को एडवेंचर स्पोर्ट्स हब बनाया जाएगा : डा. नोबेल शर्मा

सुमन डोगरा, बिलासपुर। हिमाचल एडवेंचर्स वाटर एंड ऐरो एलाइड स्पोर्टस एसोसिएशन की बैठक का आयोजन गोविंद सागर झील के नजदीक मंडी भराड़ी फोरलेन पुल के पास किया गया। जिसमें विशेष रूप से हिमाचल एडवेंचर्स वाटर एंड ऐरो एलाइड स्पोर्टस एसोसिएशन के प्रदेश सचिव नियुक्त डॉक्टर नोबेल शर्मा ने शिरकत की।

गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक निर्मला राजपूत एवं हिमाचल वाटर स्पोर्ट्स के राज्य महासचिव इशान अख्तर ने नोबेल शर्मा को समृति चिन्ह एवं माता श्री वेष्णो देवी से लाई चुनरी देकर सम्मानित किया। हिमाचल एडवेंचर्स वाटर एंड ऐरो एलाइड स्पोर्टस एसोसिएशन के प्रदेश सचिव डॉक्टर नोबेल शर्मा ने कहा कि हिमाचल एडवेंचर्स वाटर एंड ऐरो एलाइड स्पोर्टस एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश को एडवेंचर स्पोर्ट्स हब बनाना है।

बारिश का कहर : हिमाचल में 50 लापता, 4 शव बरामद, यहां का बस स्टैंड बहा , सीएम समेज पहुंचे

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

हिमाचल प्रदेश को विश्व पर्यटन मानचित्र पर उभरने के लिए हिमाचल एडवेंचर्स वाटर एंड ऐरो एलाइड स्पोर्टस एसोसिएशन के संस्थापक इशान अख्तर की अध्यक्षता में कार्य कर रही है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों के लिए बेहतरीन एडवेंचर स्पोर्ट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश अपनी स्थलाकृति और इलाके के कारण ट्रेकर्स, पर्वतारोहियों और रोमांच की भावना के अन्य उत्साही भक्तों के लिए एक स्वर्ग है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

साहसिक खेल जैसे ट्रैकिंग, पर्वतारोहण, रॉक-क्लाइंबिंग और हेली-स्कीइंग, हैंग ग्लाइडिंग, स्कीइंग, वॉटर स्कीइंग सहित वॉटर स्पोर्ट्स, रिवर-राफ्टिंग, फिशिंग, गोल्फ कोर्स इत्यादि स्पोर्ट्स को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रोत्साहित किया जाएगा। डॉक्टर नोबेल शर्मा ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी इन खेलो में राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान किए जाएंगे।

इस मौके पर एशियन राफ्टिंग खिलाड़ी दीक्षा ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर , बलबीर सिंह, हेम राज ठाकुर , इम्तियाज खान इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *